पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सामजिक सुरक्षा योजनाओं को शुरू किया गया है। राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अधिकांग श्रम कानूनों के दायरे से बाहर होने के कारण विभिन्न सामाजिक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलायी जा रही कई प्रकार की सामाजिक योजनाओं के लाभों में एकरूपता लाने और विसंगतियों को दूर करने के लिए बिना मुल्य सामाजिक सुरक्षा योजना (BMSSY) को शुरू किया गया है।
Bina Mulye Samajik Suraksha Yojana के माध्यम से असंगठित उद्योगों, स्वरोजगार व्यवसायों के द्वारा अनुमोदित सूची (approved list) के अनुसार पात्र श्रमिकों को शामिल किया जायेगा। आइये जानते हैं पश्चिम बंगाल द्वारा शुरू किये गए BMSSY के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
BMSSY क्या है ?
बीएमएसएसवाई की शुरुआत राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहयता देने और राज्य में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभों में एकरूपता लाने के लिए की गयी है।
राज्य में श्रमिक वर्गों के लिए संचालित योजनओं, जैसे भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाएं, भविष्य निधि की राज्य सहायता योजनाएं, परिवहन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसी कई प्रकार की योजनाओं के लाभों में एकसमानता नहीं है।
इन सभी योजनाओं में असमानताओं को दूर करने और योजनाओं को एकीकृत करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना को शुरू किया गया। यह योजना राज्य श्रम विभाग के असंगठित उद्योगों और स्वरोजगार व्यवसायों और निर्माण और परिवहन श्रमिकों को भी कवर करता है।
Bina Mulye Samajik Suraksha Yojana ऑनलाइन आवेदन
यदि आप पश्चिम बंगाल की बिना मुल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको BMSSY की ऑफिसियल वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने इसका होमपेज ओपन होगा।
- यदि आप पहले से रजिस्टर हैं तो यहाँ से आपको user login पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- यदि पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो स्वयं को पहले रजिस्टर करें।
- पंजीकरण के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही New Registration by Beneficiary पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन हेतु पूछी गयी जानकारियों को भरना है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल पर आईडी पासवर्ड आएगा इसे लॉगिन हेतु उपयोग में लाना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का डेशबोर्ड खुलकर आ जायेगा यहाँ आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।
- यहाँ आपको नॉमिनी डिटेल्स, डिपेंडेंट डिटेल्स और बैंक अकाउंट डिटेल्स को भरना है।
- अब आपको एप्लीकेशन के विकल्प पर जाकर बेसिक डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, बैंक डिटेल्स आदि को सही से भरना है।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- सभी जानकारियों और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपके सामने फाइनल प्रीव्यू का पेज आता है यहाँ अपने द्वारा भरी जानकारियों को चेक करें।
- अब आपके सामने बिना मुल्य सामाजिक सुरक्षा योजना हेतु फॉर्म 1 को डाउनलोड एंड अपलोड करने का विकल्प आएगा।
- अब आप FORM 1 को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकल सकते हैं। पूछी जानकारी भरें और फॉर्म को अपलोड करें।
- इस प्रकार आप बीएमएसएसवाई हेतु आवेदन कर सकेंगे।
Key points of BMSSY
योजना का नाम | Bina Mulye Samajik Suraksha Yojana (BMSSY) |
योजना प्रारम्भ | 1 अप्रैल 2020 |
मंत्रालय | पश्चिम बंगाल श्रम विभाग |
सम्बंधित राज्य | पश्चिम बंगाल |
योजना के लाभार्थी | पश्चिम बंगाल के असंगठित कार्य क्षेत्र के श्रमिक वर्ग |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | bmssy.wblabour.gov.in |
योजना का उद्देश्य
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा श्रमिक नागरिकों के लिए Bina Mulye Samajik Suraksha Yojana को शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
राज्य में संचालित योजनाओं जैसे भविष्य निधि की राज्य सहायता योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाएं और परिवहन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सभी को एकीकृत करना और इनका लाभ श्रमिकों वर्गों तक पहुँचाना है।
इस स्कीम के माध्यम से सरकार का उद्देश्य नामांकित लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा पीएफ के लिए सदस्यता भुगतान हेतु लाभार्थी के द्वारा 25 रुपए हर महीने दिए जाने योगदान को माफ़ करना है।
बीएमएसएसवाई हेतु पात्रता
- आवेदक श्रमिक पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- व्यक्ति असंगठित कार्य क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक आय 6,500 रूपये/ माह से कम होनी चाहिए।
- निर्माण और परिवहन श्रमिकों के लिए पारिवारिक आय की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
बिना मुल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ
- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से श्रमिकों को पीएफ का लाभ मिलता है।
- श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस स्कीम के अंतर्गत श्रमिकों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपए तक का लाभ दिया जाता है।
- यदि श्रमिक शरीर से विकलांग हैं तो उसे 1 लाख रुपए दिए जायेंगें।
- इनके अतिरिक्त बीएमएसएसवाई के तहत श्रमिकों को अन्य प्रकार के लाभ भी प्रदान किये जाते हैं।
- बिना मूल्य सामाजिक सहयता योजना में नामांकित लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार ने PF के लिए सदस्यता हेतु भुगतान स्वरुप लाभार्थी के 25 रुपए प्रतिमाह के योगदान को माफ़ किया है।
- इस स्कीम के तहत सरकार 1 अप्रैल 2020 से लाभार्थियों की तरफ से स्वयं राशि का योगदान करेगी।
- इस योजना के तहत लाभार्थी बिना किसी राशि योगदान के सभी उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकेंगें।
BMSSY में मिलने वाला आर्थिक लाभ –
स्थिति | आर्थिक लाभ |
सामान्य मृत्यु | 50,000 रुपए |
40% विकलांगता | 50,000 रुपए |
एक आंख की दृष्टि की अपूरणीय हानि, या एक हाथ या पैर के उपयोग की हानि के मामलों में। | 1,00,000रुपए |
दुर्घटना के कारण मृत्यु | 2,00,000 रुपए |
दोनों आंखों की अपूरणीय हानि, या दोनों हाथों, या पैरों के उपयोग की हानि, या एक आंख की दृष्टि की हानि और हाथ, या पैर के उपयोग की हानि के मामले में। | 2,00,000 रुपए |
- लाभार्थी और उसके परिवार को इलाज हेतु हर साल योजना के तहत 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- सर्जरी हेतु योजन के लाभार्थी या उसके परिवार के सदस्यों को 60,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- यदि लाभार्थी अस्पताल में भर्ती है और इस स्थिति में वह अपना रोजगार खो देता है तो उसे 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- पहले पांच दिनों के लिए प्रतिदिन 200 रुपए
- शेष दिनों के लिए प्रतिदिन 100 रुपए
- योजना के माध्यम से लाभार्थी शार्मिक के बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता इस प्रकार दी जाएगी। –
- ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रतिवर्ष 4000 रुपए
- बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 5,000 रुपये
- आईटीआई में प्रशिक्षण के तहत प्रति वर्ष 6000 रुपए
- यूजी में पढ़ने के दौरान प्रतिवर्ष 6000 रुपए
- पीजी में पढ़ने के दौरान प्रतिवर्ष 10000 रुपए
- पॉलिटेक्निक में पड़ने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 10000 रुपए
- मेडिकल इंजीनियरिंग करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 30000 रुपए
- अंडर ग्रेजुएट या इसके समान कौशल विकास अध्ययन को पूरा करने के लिए दो बेटियों तक प्रत्येक के लिए 25000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि।
बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना कार्ड
- इस स्कीम के तहत श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक मुफ़्ती कार्ड, पंजीकरण संख्या और पासबुक वैध माना जायेगा।
- श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए एसएमसी जारी किया जायेगा।
- श्रमिक वर्ग अपने एसएमसी का उपयोग जिला और उपमंडल या क्षेत्रीय श्रम कार्यालय के साथ साथ ब्लॉक, नगर पालिका में कर सकते हैं।
- SMC ऐसे असंगठित श्रमिकों को जारी किया जायेगा जो विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्टर है और उन्हें एसएमसी कार्ड पहले जारी नहीं किये गए थे।
संपर्क विवरण
एड्रेस | 11th Floor, New Secretariat Building, 1, Kiran Shankar Ray Road, Kolkata-700001 |
हेल्पलाइन नंबर | 18001030009 |
Bina Mulye Samajik Suraksha Yojana FAQs
बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना’ के तहत 2020 से लाभार्थियों के 25 रुपए प्रति माह के योगदान को माफ़ कर सरकार द्वारा स्वयं राशि का योगदान करने का निर्णय लिया गया।
आवेदक पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक आय 6500 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट bmssy.wblabour.gov.in है।