नंदी पोर्टल क्या है? लाभ एवं Online Registration for NOC की प्रक्रिया यहाँ जानिए

हाल ही में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा ‘नंदी पोर्टल’ की शुरुआत की गयी है। इस पोर्टल के माध्यम से पशु चिकित्सा दवाओं और टीका के लिए गैर आपत्ति प्रमाणपत्र (NOC) के लिए आवेदन की सुविधा दी गयी है।

नंदी पोर्टल का उद्देश्य किये गए आवेदनों का समय पर निपटान करना और जरुरी उत्पादों हेतु No Objection Certificate (NOC) देने की सुविधा को सरल बनाना है।

नंदी पोर्टल क्या है? लाभ एवं Online Registration for NOC की प्रक्रिया यहाँ जानिए
NANDI portal

पशु चिकित्सा उत्पादों और एनओसी देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए DAHD ने CDSCO के समन्वय और CDAC के माध्यम से नंदी पोर्टल की शुरुआत की है।

आइये जानते हैं किस प्रकार से आप नंदी पोर्टल पर NOC के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आपको इसका क्या लाभ होगा।

नंदी पोर्टल क्या है ?

नयी दिल्ली के कृषि भवन में NANDI (NOC Approval for New Drug and Immunization System) पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा किया गया और इसे Department of Animal Husbandry and Dairying (DAHD) द्वारा विकसित किया गया है।

वर्तमान समय में पशु चिकित्सा उत्पादों के लिए कई चरण और हितधारक जैसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), डीएएचडी, पशु स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ समिति (ECAH), टीकों और दवाओं पर उप-समितियां आदि शामिल हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह प्रक्रिया काफी समय लेती है जिसके परिणाम स्वरुप नंदी पोर्टल की आवश्यकता पड़ी। नंदी पोर्टल के माध्यम से आसानी से एनओसी के लिए किये गए आवेदनों पर नजर रखी जा सकती है। इतना ही नहीं नंदी पोर्टल सम्बंधित अधिकारियों से संवाद हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।

नंदी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

नंदी पोर्टल पर ऑनलाइन पजीकरण के लिए आपको CDSCO Portal विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के उपरांत आप नंदी पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगें।

CDSCO Portal पर registration के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले CDSCO Portal पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login/Sign up के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए अकाउंट बनाने के लिए Don’t have an Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको registration purpose को सेलेक्ट करना है।registration for nandi portal
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Online Registration Form खुल जाएगा। 
  • सभी पूछी गयी जानकारियों को भरें। और अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपको CDSCO Portal पर registration प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
  • अब आप नंदी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट nandi.gov.in पर जाएँ और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन सेक्शन में आपको CDSCO Portal पर दर्ज किये गए ईमेल आईडी और पासवर्ड को यहाँ पर दर्ज nandi portal noc registrationकरना होगा।
  • अब कैप्चा कोड को दर्ज करें। और sign in के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप नंदी पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

नंदी पोर्टल पर NOC Online Registration

पशु चिकित्सा दवाओं और टीका के लिए गैर आपत्ति प्रमाणपत्र (NOC) हेतु Online Registrationके लिए आपको nandi portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आप पोर्टल के माध्यम से No Objection Certificate (NOC) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • नंदी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट nandi.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहाँ आपको सबसे ऊपर दाहिनी ओर login पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन के लिए आपको सीडीएससीओ क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद आपके डेशबोर्ड में apply for DAHD NOC का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। nandi portal noc online registration
  • आपके सामने DAHD का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर पूछी गयी जानकरियों को भरें।
  • मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। और अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप nandi portal पर एनओसी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एनओसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

डीएएचडी से पशु चिकित्सा टीके और दवाओं के आयात और मैन्युफैक्चरिंग के लिए एनओसी देने हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • उत्पाद की अनिवार्यता और वांछनीयता के की जांच हेतु का पत्र।
  • डीएएचडी चेकलिस्ट।
  • डीएएचडी चेकलिस्ट में लिस्टेड सहायक दस्तावेजों के साथ डोजियर और अन्य दस्तावेज।

Key points of Nandi.gov.in

पोर्टल का नामnandi portal
सम्बंधित विभागपशुपालन और डेयरी विभाग
(Animal Husbandry and Dairying Department)
लांच किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
nandi portal का उद्देश्यनयी पशु चिकित्सा दवाओं और टीकों की
एनओसी आवेदन हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://nandi.gov.in

NANDI Portal का उद्देश्य

नंदी (नई दवा और टीकाकरण प्रणाली के लिए NOC अनुमोदन) पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सा दवाओं और टीकों के लिए No Objection Certificate (NOC) की ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर इसे आसान बनाना है।

वर्तमान में पशु चिकित्सा उत्पादों हेतु गैर-आपत्ति प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया काफी जटिल और अधिक समय लेने वाली है। इसमें कई चरण और स्टेकहोल्डर जैसे DAHD, CDSCO, ECAH, वेक्सीन और दवाओं की उप-समितियां शामिल हैं।

देश में पशु चिकित्सा हेतु दवा और टीकाकरण प्रणाली के लिए एनओसी आवेदन की वर्तमान प्रक्रिया अधिक समय लेने वाली और त्रुटियों से भरी है। इस प्रक्रिया में लगने वाले समय और त्रुटियों को कम करने व पारदर्शिता लेन हेतु nandi portal को शुरू किया गया है।

nandi portal के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से पशुपालन और डेयरी विभाग,केंद्रीय ओषधि मानक नियंत्रण संगठन के सुगम पोर्टल के साथ मिलकर पशु चिकित्सा उत्पादों के प्रस्तावों की जाँच और अनुमोदन करने की प्रक्रिया सरल होगी।
  • पशु चिकित्सा दवाओं और टीकों के आवेदनों और एनओसी देने के लिए नंदी पोर्टल के माध्यम से समय पर विचार किया जा सकेगा।
  • veterinary drugs और वैक्सीन के आयात ,विनिर्माण और विपणन स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने CDSCO के दायरे में आता है।
  • पशु चिकित्सा उत्पादों की बढ़ती मांग ,और पशुधन टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप nandi portal अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लायेगा।

विशेषताएं

  • दवा अनुमोदन प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए nandi portal को शुरू किया गया है।
  • नंदी पोर्टल द्वारा आवश्यक उत्पादों के लिए गैर आपत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है।
  • आवेदन nandi portal के माध्यम से noc हेतु आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
  • नंदी पोर्टल पर आवेदन के स्वीकार होने पर एनओसी ऑनलाइन उत्पन्न की जाएगी और यह आवेदक व्यक्ति को उसी समय जारी कर दी जाएगी।
  • आवेदक एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल से आसानी से अपने डोजियर को ऑनलाइन जमा कर सकेंगें।
  • पशुपालकों में जागरूकता बढ़ने और लॉजिस्टिकल सुविधाओं में सुधार से दवाओं की खपत बढ़ेगी।

पशुपालन और डेयरी विभाग कार्यालय का पता

  • Department of Animal Husbandry and Dairying, Krishi Bhawan, New Delhi – 110001
  • Email:- support@dahd-nandi.in
  • Time to Contact:- Mon – Sat (09:00 AM to 06:00 PM)

नंदी पोर्टल से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) :-

नंदी पोर्टल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?

NANDI (NOC Approval for New Drug and Immunization System) पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा किया गया है।

NANDI पोर्टल क्या सुविधा प्रदान करता है ?

नंदी पोर्टल पशु चिकित्सा दवाओं और टीका के लिए गैर आपत्ति प्रमाणपत्र (NOC) के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करता है।

नंदी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

http://nandi.gov.in nandi portal की ऑफिसियल वेबसाइट है।

किसके माध्यम से नंदी पोर्टल को शुरू किया गया है ?

पशु चिकित्सा उत्पादों और एनओसी देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए DAHD ने CDSCO के समन्वय और CDAC के माध्यम से nandi portal की शुरुआत की है।

नंदी पोर्टल की शुरुआत कब की गयी ?

26 जून 2023 को nandi portal की शुरुआत की गयी थी।

DAHD डिपार्टमेंट द्वारा जारी एनओसी की आवश्यकता कब होती है ?

वेटरनरी वैक्सीन, ड्रग्स या अन्य परीक्षणों के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको DAHD NOC की आवश्यकता पड़ती है।

Leave a Comment