हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना 2023 | (SKUY) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

हरियाणा सरकार ने राज्य के ऐसे खंड जहाँ पर बेहतर तरीके से विकास नहीं हो पाया है, उन खंडों को विकसित करने और वहाँ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के माध्यम से राज्य के उत्तरी क्षेत्र में आधुनिकरण का विकास करने के लिए प्रदेश के 8 जिलों के 20 ब्लॉक खंडों का विकास करने के लिए अहम कदम उठाया है।

इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने एवं रोजगार के क्षेत्र में नए-नए अवसर लाने के लिए सरकार ने 77 करोड़ रुपए का बजट 2023-24 में पेश किया है।

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना 2023 | (SKUY) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form
Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस बजट के माध्यम से लोगों को नया घर, बिजली- पानी की सुविधा, रोड आदि अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तो आइये जानते है हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना 2023 क्या है? योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना 2023

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर जी के द्वारा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना की शुरुआत जुलाई 2017 में हुई थी।

इस योजना के तहत राज्य के ऐसे खंड जो विकसित होने से वंचित रह गए है। अब उन राज्यों के लिए अलग-सा बजट सुनिश्चित किया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य का कोई भी खंड ऐसा नहीं है जो विकसित न हुआ हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना का कार्य शुरू होने पर कृषि क्षेत्र का विकास, उद्योगों का विकास, शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य सेवा में सुधार आदि अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार करने का अवसर मिलेगा।

इसी प्रकार से सरकार ने राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके अनेक सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Haryana Swarna Jayanti Khand Uthan Yojana Overview

योजना का नामहरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना
योजना की आरंभ2017, जुलाई
लाभार्थीराज्य से सभी नागरिक
लाभअविकसित खंड को विकसित करना
उद्देश्यलोगों को उत्तम सुविधा देने के लिए खंड का विकास करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल हरियाणा राज्य के नागरिक आवेदन कर सकते है।
  • सरकार द्वारा चुने गए ब्लॉकों को विकसित किया जायेगा।

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की आवेदन प्रक्रिया

राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना की घोषणा हो चुकी है। योजना का नाम पढ़कर आप जान ही चुके होंगे की ये योजना व्यक्तिगत न होकर पुरे खंड/ब्लॉक के लिए है।

इस योजना के अंतर्गत किसी व्यक्तिगत आवेदन की स्वीकृति नहीं है। राज्य के सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है। खंड का विकास होने पर सबको लाभ मिलेगा।

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना 2023 | (SKUY) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के अंतर्गत इन खंडो का विकास होगा

इस योजना के तहत राज्य के 20 खंडों और 8 जिलों को विकसित किया जाएगा जिसकी सूची नीचे बताएं गई है –

संख्या खंड का नाम संख्या खंड का नाम
1सिवानी 11नूंह
2बाढडा़12नगीना
3कैरू13मोरनी
4बहल14रेवाड़ी
5छछरौली15साढौरा
6गुहला16बावल
7रायपुर रानी17बरवाला
8फिरोजपुर18झिरका
9हथीन19पिंजौर
10तावडू20 लोहारू

इसके अलावा हरियाणा के 8 जिले इस प्रकार से है – पंचकुला, कैथल, पालवाल, रेवारी,चरखी दादरी, भिवानी, मेवत और यमुना नगर है।

Swarna Jayanti Khand Uthan Yojana के तहत मुख्यमंत्री का ट्वीट

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी ने 8 अप्रैल 2023 को ट्वीट करते हुए बताया कि स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के पहले चरण के दौरान सरकार ने वर्ष 2023-24 के तहत राज्य के 8 जिलों के 20 खंडों को चिन्हित कर किया है। जिन्हें विकसित करने के लिए लगभग 77 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Swarna Jayanti Khand Uthan Yojana FAQs-

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत कब और किसके द्वारा हुई है?

इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर जी के द्वारा जुलाई 2017 को हुई थी।

हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के क्या लाभ है?

इस योजना के माध्यम से राज्य के अविकसित खंडों का चयन होगा। राज्य के 8 जिलों के 20खंडो/ब्लॉकों का विकास किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से जल संसाधन, कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पहलू पर ध्यान दिया जायेगा

Haryana Swarna Jayanti Khand Uthan Yojana का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न ब्लॉक में जनता के लिए शिक्षा की सुविधा, स्वास्थ्य की सुविधा, कृषि क्षेत्र का विकास, नए उद्योग का विकास और रोजगार के अवसर विकसित कर नागरिकों का जीवन यापन आसान करना है।

Leave a Comment