मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023 | MP Bijli Bill Check Kaise Kare

आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन हो चुकी हैं। डिजिटल युग की इस शुरुआत में भारत के सभी राज्य बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जहाँ आपको पहले बिजली बिल जमा करने/भुगतान, बिजली बिल देखने के लिए लंबे प्रकरण से होकर गुजरना पड़ता था वही अब सब कुछ ऑनलाइन हो जाने से आपको कई सुविधाएँ मिल जाती हैं। अब ऑनलाइन बिजली बिल से सम्बन्धित जानकारी को भी आसानी से देखा जा सकता है।

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023 | MP Bijli Bill Check Kaise Kare
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023

आज के इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें ? और MP Bijli Bill Check Kaise Kare इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएँगे। आज के लेख में मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन से जुडी जानकारी साझा करेंगे। MP Bijli Bill Online Check कैसे करें इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

MP Electricity Bill Online Check 2023

आर्टिकलमध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023
(MP Bijli Bill Check Kaise Kare)
राज्यमध्य प्रदेश
उद्देश्यऑनलाइन बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी ,बिल भुगतान,बिजली बिल चेक करने की सुविधा देना
लाभार्थीमध्य-प्रदेश के निवासी
M.P.पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpez.co.in
मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियांMPMKVVCL
MPPKVVCL
MPPKVVCL
बिजली बिल चेक का माध्यमऑनलाइन
साल2023

राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी

मध्य प्रदेश राज्य में बिजली का वितरण तीन कम्पनियों द्वारा किया जाता है। राज्य में बिजली को सप्लाई पूर्व ,पश्चिम और मध्य क्षेत्र में अलग-अलग कम्पनियां कर रही हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी है –

कंपनी और स्थान बिजली वितरण कंपनियों का पूरा नाम
MPMKVVCL (भोपाल )Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
(मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
MPPKVVCL (जबलपुर)Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
MPPKVVCL (पश्चिम क्षेत्र )Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)

MPMKVVCL (एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड) बिजली बिल चेक ऑनलाइन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसे सभी बिजली उपभोक्ता जो राज्य के मध्य क्षेत्र में आते हैं वह नीचे दी गयी प्रक्रिया से बिजली बिल से सम्बन्धित डिटेल्स को ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है। ऐसे करें MPMKVVCL बिजली बिल को ऑनलाइन चेक –

  • सबसे पहले आपको Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in में जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट में विजिट करते हैं आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जहाँ आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की और Electricity Bill Payment का सेक्शन दिखाई देगा यहाँ पर आपको इसके ठीक नीचे दिए गए Click Here To Pay के बटन पर क्लिक करना है। mp madhya ksetra vidyut vitran co.ltd ऑनलाइन बिल चेक प्रोसेस
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको आपको Online Bill Payment का फॉर्म भरना है इसमें आपको IVRS Number या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुन लेना है जो भी आपके पास हो।
  • जैसे ही आप identifier को भर लेते हैं आपको इसके बाद submit बटन पर क्लीक कर देना है।
  • अब आपके सामने बिजली बिल के उपभोक्ता की सभी जानकारी show हो जाएगी।
  • अब आपको बिजली बिल को देखने के लिए View Bill के विकल्प को चुन लेना है।
  • View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करते ही बिजली बिल का पीडीऍफ़ आपके सामने खुल कर आ जायेगा।
  • अब आप इस बिजली बिल में सारी जानकारी को आसानी से देख सकते हैं।

MPPKVVCL (पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड) बिजली बिल चेक ऑनलाइन

पूर्वी क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें (How To Check MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill) इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को पूरा पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd  की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpez.co.in पर जाना है।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही आपको इसके होम पेज पर मीनू बार में Customer Services के ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेडmp purv ksetra vidhyut online bijali bill check
  • क्लिक करते ही अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको स्क्रीन के दाहिनी और दिए Customer Facilities के सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ से आपको View Bill Summary का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप View Bill Summary के ऑप्शन को चुनते हैं आपके सामने Online Bill Payment का फॉर्म खुल जाता है। mp purv ksetra vidhyut online bijali bill check
  • यहां आपको Choose Identifier ,Identification Number(ID) ,Choose Gateway को दर्ज करना है।
  • जानकारी भर लेने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप submit पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर आपको बिजली बिल से जुडी सभी जानकारी मिल जाती है।
  • इस तरह से आप कुछ ही स्टेप्स में  मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक आसानी से कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL) बिजली बिल ऐसे चेक करें

(How to Check M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Bijli Bill) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL) बिजली बिल चेक के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (M.P. Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Co. Ltd ) बिजली बिल चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mpwzservices.mpwin.co.in की पर जाना है ।
  • वेबसाइट के होम पेज में बिजली उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल पेमेंट (Online Bill Payment ) पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही नए पेज पर आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।जो इस प्रकार होंगे –
    1. Retail Bill Payment LT (एलटी रिटेल बिल भुगतान)
    2. Corporate Bill Payment LT (एलटी कॉर्पोरेट बिल भुगतान)
    3. Govt. Dept. (Treasury) Payment (सरकारी विभाग (ट्रेजरी) भुगतान)
    4. 4. HT Consumer Bill View (एचटी उपभोक्ता बिल देखें)
  • दिए गए 4 ऑप्शन में से अपने बिजली बिल कनेक्शन में आने वाले विकल्प को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप ऊपर दिए ऑप्शन में से एक को चुन लेंगे इसके बाद आपको Enter IVRS No. (IVRS क्रमांक दर्ज करना है और अंत में view & pay energy bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • view & pay energy bill पर क्लिक करने के बाद अब आपके अगले पेज में आपको बिजली बिल की सभी जानकारी दिखाई देगी।

Smart Bijlee (M.P.P.K.V.V.C.L जबलपुर)

राज्य के बिजली उपभोक्ता Central IT Cell द्वारा डेवलप की गयी Smart Bijlee मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर नीचे दी गयी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। आप यहाँ आर्टिकल में दिए गए Smart Bijlee मोबाइल एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है। और नीचे दी गयी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं –
1. Pay Your Electricity Bill (बिजली बिल भुगतान )
2. Apply for LT Domestic Connection (एलटी घरेलु कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे।)
3. Apply for LT Non Domestic (LT नॉन डोमेस्टिक के लिए आवेदन कर सकेंगे )
4. Mukhya Mantri Krishi Pump Service (मुख्या मंत्री कृषि पम्प सेवा का लाभ ले सकेंगे )

Important Links

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड Smart Bijlee Apps डाउनलोड
Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
(एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट )
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL)

MP Bijli Bill Check Kaise Kare से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर –

ऑनलाइन MP Bijli Bill चेक कैसे करें ?

आप मध्य प्रदेश बिजली बिल को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिए गए प्रोसेस से आसानी से चेक कर सकते हैं।

MP Bijli Bill Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

MP Bijli Bill Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट अलग अलग क्षेत्र के लिए अलग अलग है

Madhya Pradesh Bijli Bill Complaint Customer Care Number क्या है ?

मध्य प्रदेश कस्टमर केयर टोलफ्री नंबर 18002331266 है आप 1912 नंबर पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को किस वर्ष एमपी राज्य के तहत शामिल क्या गया ?

Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd को साल २००२मे शामिल किया गया था।

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली बिल (MP Bijli Bill) ऑनलाइन कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको MPPKVVC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहाँ से आपको कस्टमर फैसिलिटीजपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको बिल सारांश देखें पर क्लिक करना है जरुरी जानकारी भरें और सबमिट करें। अब आपके सामने बिजली बिल का विवरण आ जायेगा।

राज्य में सभी क्षेत्रों के लिए अलग -अलग पोर्टल पर जाना होगा ?

जी हाँ आपको अपने क्षेत्र के अनुसार अलग -अलग पोर्टल पर जाना है। जिसका प्रोसेस ऊपर आर्टिकल में दिया गया है।

मध्य प्रदेश (MP Bijli Bill) ऑनलाइन चेक के लिए कौन कौन सी वेबसाइट हैं ?

Madhya Pradesh बिजली बिल (MP Bijli Bill) को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं राज्य में तीन कंपनी विद्युत वितरण कर रही है। जिसमे सभी कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को बिजली सप्लाई की जा रही है। जिसमे मध्य क्षेत्र के लिएportal.mpcz.in, पश्चिम क्षेत्र के लिए mpwzservices.mpwin.co.in वेबसाइट और पूर्वी क्षेत्र के लिए mpez.co.in वेबसाइट है।

Leave a Comment