(E Dharti) अपना खाता राजस्थान: apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख

राजस्थान सरकार के माध्यम से अपने राज्य के सभी नागरिकों को खाता जमाबंदी नकल देखने के लिए अपना खाता पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब सभी राज्य वासी घर बैठे अपनी भूमि से संबंधित जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि का नक्शा अब घर बैठे चेक कर सकते है। डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गयी है। apnakhata.raj.nic.in पोर्टल राजस्थान राज्य के निवासियों को उनकी भूमि से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान अपना खाता से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः Apna Khata Rajasthan से जुड़े महत्वपूर्ण विवरणों के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़ें :- राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

(E Dharti) अपना खाता राजस्थान

Apna Khata Rajasthan
(E Dharti) अपना खाता राजस्थान: apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख

Apna Khata Rajsthan– अपना खाता राजस्थान पोर्टल को ई धरती के नाम से भी पहचाना जाता है। इस पोर्टल के तहत सभी राज्य वासियों को भूमि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का मौका ऑनलाइन रूप में मिलेगा। भूमि से जुड़ी सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल एक अहम भूमिका निभाएगा। खेती से संबंधी सेवा की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब राजस्थान राज्य के नागरिकों को अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह घर बैठे आसान तरीके से अपना खाता पोर्टल के अंतर्गत अब सभी जानकारियों को हासिल कर सकते है।

Apna Khata Rajasthan

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई धरती पोर्टल राजस्थान– के अंतर्गत भूमि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्रणाली के तहत नागरिकों को पारदर्शी रूप में प्राप्त करने का मौका मिलेगा। पोर्टल की मदद से अब यह जानकारी भी जुटाई जा सकती है की भूमि संपत्ति किसके नाम पर है और इसका भू-स्वामी का असली मालिक कौन है। राजस्थान राज्य के नागरिक अब ऑनलाइन रूप में जमाबंदी नकल भूलेख आदि की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

इस पोर्टल में जमीनी से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध होने से भूमि-लेन देन के मामलो में हो रही धोखाधड़ी के घोटालों में कमी आयी है। भूमि अधिकार की ऑनलाइन सेवाओं से उनकी खातों की जांच करने की सुविधा, गिरदावरी रिपोर्ट, जमाबंदी कॉपी आदि दस्तावेज अब ऑनलाइन पोर्टल में उपलब्ध किये गए है।

ई धरती पोर्टल राजस्थान

पोर्टल का नामअपना खाता राजस्थान
पोर्टल लॉन्च किया गयाराजस्थान सरकार के माध्यम से
वर्ष2023
लाभार्थीराजस्थान राज्य के राज्यवासी
लाभभूमि अधिकार से संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करना
उद्देश्यबिना किसी समस्या के ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत सेवाओं को उपलब्ध करवाना
सेवाएं उपलब्ध हैऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अपना खाता राजस्थान के उद्देश्य

Apna Khata Rajasthan– का प्रमुख उद्देश्य है राज्य के सभी नागरिकों को आसानी पूर्वक घर बैठे भूमि अधिकार से संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन मोड में सुनिश्चित करवाना। ताकि किसी भी नागरिक को अपनी खेती, जमाबंदी नकल, खसरा संख्या एवं आदि प्रकार के कार्यों के लिए कही जाने की आवश्यकता न पड़े। इस प्रणाली के आधार पर भूमि सेवा की प्रक्रिया में भी पारदर्शिता आएगी साथ ही किसी भी व्यक्ति को अब भूमि की जानकारी एकत्रित करने के लिए राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस नई पहल के अंतर्गत भूमि सेवाओं के लिए नागरिकों को विशेष सुविधा मिली है। अपना खाता राजस्थान पोर्टल के अंतर्गत नागरिकों को भूमि सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह एक फायदेमंद पोर्टल के रूप में साबित हुआ है।

प्रतिलिपि शुल्क

भूमि से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए भू-स्वामी मालिकों को नीचे दिए गए विवरणों के आधार पर प्रत्येक प्रतिलिपि के लिए शुल्क जमा करना होगा।

अभिलेख का नामपरिमाण  शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10
खसरा नंबर या उसके भाग के लिए
10 रूपये 5 रूपये
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए20 रूपये
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए20 रुपये

राजस्थान ई धरती पोर्टल के लाभ

  • अपना खाता पोर्टल के अंतर्गत राजस्थान राज्य के निवासियों को अब घर बैठे भूमि सेवाओं का लाभ लेने का अवसर मिलेगा।
  • इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक ,खसरा नंबर ,जमाबंदी ,नकल भूलेख से जुड़ी जानकारी को आसानी पूर्वक प्राप्त करने में सहायक होंगे।
  • भूमि से जुड़ी खसरा नंबर और खाता संख्या आदि के लिए लाभार्थी नागरिकों को कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे समय की बचत के साथ -साथ उनकी धन की भी बचत होगी।
  • ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत सेवा प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने खाते नंबर का इस्तेमाल करके भूमि रिकॉर्ड के सभी विवरणों की जांच कर सकते है।
  • ई धरती पोर्टल राजस्थान में सभी भूमि से संबंधी जानकारी लेने के लिए भू-स्वामी मालिकों को सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना होगा।

Rajasthan Apna Khata जमाबंदी नकल ऑनलाइन ऐसे देखे

राजस्थान राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जमाबन्दी नक़ल चेक करने के लिए apnakhata.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको जिला चुने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको इस ऑप्शन में अपने जिले का नाम चयन करना होगा। जमाबंदी नकल ऑनलाइन
  • नए पेज में आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा। जमाबंदी , नकल , अपना खाता , राजस्थान
  • तहसील चुनने के बाद आपको अपने गांव का नाम चुनना होगा। राजस्थान अपना खाता ई धरती
  • गांव का चयन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन में एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जैसे -आवेदक का नाम ,पता आदि।
  • इसके बाद आपको नकल जारी करने के लिए ऑप्शन के सेक्शन में विकल्प का चुनाव करना होगा। जमाबंदी , नकल , अपना खाता , राजस्थान
  • अब आपको जमाबंदी के लिए खाता संख्या ,खसरा संख्या या फिर नाम वा GRN नंबर में से किसी एक की जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद आप जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन देख सकते है।

राजस्थान भू-नक्शा खसरा मैप ऐसे डाउनलोड करें

  • भू-नक्शा खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में भू-नक्शा देखने के पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे -स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,RI हलकस ,विलेज ,शीट आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद दिखाए गए खसरा नंबर में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में आप भू-नक्शा खसरा मैप को डाउनलोड कर सकते है।

जमाबंदी, नकल, अपना खाता, राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें ?

  • जमाबंदी नकल अपना खाता राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऍप को ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च के विकल्प में जमाबंदी नकल अपना खाता राजस्थान लिखकर सर्च करें।
  • अब स्क्रीन में मोबाइल एप्लीकेशन खुलकर आएगी।
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से लाभार्थी नागरिक भूमि से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में नामांतरण के लिए आवेदन करें के विकल्प में क्लिक करें।
  • नामांतरण करने के लिए आपको पूछी गयी सभी जानकारी को हिंदी में दर्ज करना होगा।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से ऑनलाइन मोड में आप नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

नामांतरण की स्थिति कैसे चेक करें

  • अपना खाता पोर्टल में नामांतरण की स्थिति चेक करने के लिए वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में नामांतरण की स्थिति में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में नामांतरण की स्थिति की लिस्ट खुलकर आएगी।
  • इस लिस्ट में आप तिथि के आधार पर नामांतरण की स्थिति को चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप नामांतरण की स्थिति को चेक कर सकते है।

ई मित्रा लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • ई-मित्रा लॉगिन करने के लिए अपना खाता apnakhata.raj.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में ई-मित्र LOGIN के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में उपयोगकर्ता का नाम ,पासवर्ड ,और सत्यापन कोड को दर्ज करे।
  • इसके बाद LOGIN के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से ई मित्र लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी भूलेख से संबंधित प्रश्न उत्तर

अपना खाता पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

apnakhata.raj.nic.in अपना खाता पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट है।

अपना खाता पोर्टल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

ई धरती के नाम से भी अपना खाता पोर्टल की पहचान की जा सकती है।

Rajsthan Apna Khata पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक कौन सी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

राजस्थान राज्य के नागरिक Rajsthan Apna Khata पोर्टल की सहायता भूमि अधिकारों से संबंधी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन मोड में अपना खाता पोर्टल की मदद से नागरिक कैसे जमाबंदी नक़ल चेक कर सकते है ?

अपना खाता पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए नागरिक के पास खाता संख्या ,खसरा संख्या होनी चाहिए। इस संख्या के आधार पर वह ऑनलाइन मोड में जमाबंदी नक़ल को घर बैठे चेक कर सकते है।

क्या जमाबंदी अपना खाता देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है ?

जी हाँ भूमि अधिकारों से संबंधी सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के लिए जमाबंदी अपना खाता राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है।

Leave a Comment