बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस, लिस्ट, Bihar Ration Card Apply 2023

देश में सभी कार्यो को डिजिटल माध्यम से पूरा करने की कोशिश की जा रही है जिससे नागरिको को कही भी इधर उधर कार्यालय के चक्कर ना काटने पढ़े और सभी लोगो को काम आसानी से ऑनलाइन माध्यम द्वारा घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पूरा हो जाये। बिहार सरकार ने भी राज्य में रह रहे लोगो के लिए ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड बनवाने की सुविधा को पोर्टल के जरिये शुरू किया है।

यदि आपके पास राशन कार्ड होगा तो आप सरकार द्वारा जारी की गयी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in & sfc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

बिहार राशन कार्ड आवेदन
Bihar Ration Card Apply Online

यह तो आप जानते ही है कि राशन कार्ड का उपयोग कई जगह किया जाता है। इसे सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाया जाता है, राशन कार्ड देश के हर राज्य की जनता के पास होना बहुत जरुरी है। परिवार की सबसे बड़ी महिला मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनाया जाता है जिसमे परिवार के सभी सदस्य का नाम शामिल किया जायेगा।

18 साल पूरे होने के बाद ही राशन कार्ड का आवेदन किया जा सकता है। राशन कार्ड के जरिये गरीब परिवार के लोग सरकारी राशन की दुकानों से कम दामों में राशन जैसे: तेल चीनी, दाल, चावल, गेहूं आदि खरीद सकते है। सम्बंधित जानकारी जैसे: बिहार राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, राशन कार्ड के प्रकार, राशन कार्ड से जुड़े लाभ एवं विषेशताएं आदि जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

बिहार राशन कार्ड आवेदन

बिहार राज्य के सभी लोग अब आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे इसके अलावा वह पोर्टल पर राशन कार्ड से जुडी अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। डिजिटल माध्यम जरिये बायोमेट्रिक द्वारा थंबप्रिंट से राशन प्राप्त कर सकते है इसके लिए राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

अगर आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया होगा तो आप पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। अगर आपका नाम सूची में नहीं होगा तो आप राशन कार्ड बनवाने के लिए दोबारा आवेदन कर सकते है। आप इसका आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राज्य बिहार
आर्टिकलबिहार राशन कार्ड आवेदन
विभागखाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग
लाभ लेने वालेराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिको को ऑनलाइन माध्यम द्वारा राशन
कार्ड से जुडी सभी सुविधाओं का लाभ देना
साल2023
प्रक्रियाऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटsfc.bihar.gov.in
epds.bihar.gov.in

पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से राशन बनाने का यही लक्ष्य है कि राज्य के लोगो को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हो सके उन्हें राशन कार्ड बनाने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर न काटने पढ़े क्यूंकि पहले लोगो को कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर काटने पढ़ते थे जिससे उन्हें कई समस्या व परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इसके साथ साथ उनके पैसे व समय दोनों की खपत होती थी।

लेकिन आज के समय में सभी राज्य सरकारों ने राशन कार्ड बनवाने हेतू ऑनलाइन सुविधा को जारी कर दिया है, जिससे आम नागरिकों को अपने राशन बनवाने की सुविधा घर बैठे ही प्राप्त हो सकेंगी और इसके साथ ही सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी बनाई जा सकेगी ताकि कोई भी नागरिक गलत तरीकों से बीपीएल या अन्य राशन कार्ड बनवाकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ना उठा सके और सभी जरूरतमंद वा पात्र नागरिकों को राशन की सुविधा कम दामों में उपलब्ध हो पाए।

राशन कार्ड से सम्बंधित अपडेट

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले छह महीने (6 Months) के लिए बढ़ा दिया गया है। आप को बता दें कि इसकी घोषणा अप्रैल माह के शुरुआत में कर दी गयी है। अब सभी जरूरतमंद लाभार्थी इसका लाभ ले सकेंगे। इस स्कीम के तहत सभी जरूरतमंद राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाता है।

राशन कार्ड बनवाने के लाभ

राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राशन कार्ड बनवाने के कई फायदे है जिससे नागरिक सरकार द्वारा जारी की गयी योजना का लाभ ले सके।
  • नागरिक अब कभी भी और कही से भी अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनाने से लोगो के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • अब किसी भी नागरिक को राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • आवेदक की नागरिकता इसके द्वारा ही प्रमाणित होती है।
  • राशन कार्ड द्वारा गरीब परिवार के लोग कम दामों में राशन जैसे: तेल, चीनी, गेहूं, चावल, दाल आदि खरीद सकते है।
  • किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • लाभार्थी को प्रतिमाहिने सरकारी राशन की दुकानों से राशन दी जाएगी।
  • यदि आवेदक को किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाना होगा तो भी इसकी जरुरत होती है।
  • अब राज्य के हर नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपना नाम भी राशन कार्ड लिस्ट में देख पाएंगे।

आवेदन हेतु दस्तावेज

यदि आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको राशन कार्ड आवेदन हेतू मांगे गए दस्तावेजों के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है तभी आप इसका आवेदन कर सकते है, हम आपको दस्तावेजों के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

आधार कार्डवोटर ID कार्डपैन कार्ड
जातिप्रमाण पत्ररजिस्टर्ड मोबाइल नंबरबैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
बैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटोइनकम सर्टिफिकेट
स्थायी निवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड बनाने हेतु पात्रता

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही अलग-अलग श्रेणी के राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  1. आवेदक बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए तभी वह इसका पात्र समझा जायेगा।
  2. अन्य राज्य का आवेदक बिहार राशन कार्ड का आवेदन नहीं कर सकता।
  3. गांव में रह रहे लोग या बस्तियों में आप गुजारा करने वाले लोगो का ही गरीब रेखा से नीचे आने वाला राशन कार्ड बन सकता है।
  4. 18 साल पूरे होने के पश्चात ही आवेदक राशन कार्ड हेतू आवेदन कर सकता है।

RATION CARD TYPES (राशन कार्ड प्रकार)

राशन कार्ड 3 तरीके के बनाये गए है।

1. APL (अबोव पावर्टी लाइन)

यह कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा से ऊपर व्यतीत कर रहे होंगे। इसके अंतर्गत परिवार की इनकम 1 लाख से कम होती है। इन राशन कार्ड धारको को सरकार की तरफ से 15 किलो राशन हर महीने बांटा जाता है। APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है।

2. BPL (बिलो पावर्टी लाइन)

BPL कार्ड उन राशन धारकों को दिया जाता है जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा से नीचे व्यतीत करते है। इन लोगो को सरकार प्रतिमाहिने 25 किलो राशन प्रदान करती है। इन लोगो को साल भर की इनकम 10 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है।

3. AAY (अंत्योदय राशन कार्ड)

अंत्योदय कार्ड देश में रह रहे ऐसे लोगो को दिया जाता है जो बहुत गरीब श्रेणी में आते है। जिनके पास आय का कोई भी स्रोत नहीं होता। इन लोगो की आय 250 रुपये तक होनी छाइये इन में कुछ लोग तो बेरोजगार भी होते है। इन रशकार्ड धारको को सरकार हर महीने 35 रुपये किलो राशन देती है। AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले बिहार खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा
  3. यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन करना है इसके लिए आपको अपना यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड को भरना है। बिहार राशन कार्ड आवेदन
  4. अब आपके सामने राशन कार्ड आवेदन हेतू ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा।
  5. आपको फॉर्म में पूछी जानकारी को भरना होगा इसके साथ-साथ गए दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
  6. सभी जानकारियां भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
  7. जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपके सभी डॉक्युमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा और कुछ दिनों में आपका राशन कार्ड बन के तैयार हो जायेगा।

राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • बिहार राशन कार्ड ऑफलाइन माध्यम से बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने आस पास के कार्यालय, SDO(Sub Divisional Officer) ऑफिस जाना होगा इसके साथ साथ आपको अपने साथ जरुरी दस्तावेज भी ले जाने होंगे।
  • यहाँ आपको राशन कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: अपना नाम, पिता का नाम, लिंग मोबाइल नंबर आदि को ध्यान से भरना है।
  • अब आपको इसमें पूछे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करना है
  • अब आप फॉर्म को एक बार दोबारा पढ़ लें और इसके बाद कार्यालय में जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के पश्चात आपको रेफ़्रेन्स नंबर दिया जायेगा जिसे आप अपनी राशन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया

अगर आपने भी राशन कार्ड बनाने का आवेदन किया था और आप भी यह जानना चाहते है कि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में हैं या नहीं, तो इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सा सबसे पहले खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ आपको होम पेज पर राशन कार्ड डिटेल्स और सूची में अपना नाम चेक करने के RCMS रिपोर्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    bihar ration card list 2021 naam dekhein
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको डिस्ट्रिक्ट के अंदर जाकर अपना जिला सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे आप अपना जिला सेलेक्ट कर देंगे उसके बाद आपको शो के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ration card list mian naam dekhe
  • नए पेज पर आपको ग्रामीण व शहर की सूची सामने आ जाएगी।
  • अब आपको अपने अनुसार शहर व ग्रामीण क्षेत्र को चुनना होगा। ration card list mian naam kese dekhein
  • इसके बाद आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना है। चेक नेम इन राशन कार्ड बिहार लिस्ट
  • ब्लॉक सेलेक्ट करते ही आपके सामने पंचायत की लिस्ट दिखाई देगी। naam khoje bihar ration card list 2021
  • नए पेज पर आपको पंचायत के अंदर आने वाले गांव की सूची दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड की दी गयी संख्या पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सारी डिटेल्स दिखाई देगी।
  • और इस प्रकार से आपको यह पता चल जायेगा की आपका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।

राशन कार्ड स्टेटस चेक करें?

  • राशन कार्ड की आवेदन स्थिति जानने के लिए आपको बिहार राज्य की जन वितरण अन्न की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ आपको होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस के अंदर अपना जिला, अनुमंडल, RTPS संख्या को भरना होगा।
  • इसके बाद SHOW के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। चेक एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ़ बिहार राशन कार्ड

ग्रीवांस(कंप्लेंट) दर्ज करें

यदि आपको राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते है। शिकायत दर्ज करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कंप्लेंट दर्ज करें बिहार राशन कार्ड
  1. शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले आप बिहार खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहाँ होम पेज पर Grievance के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहाँ सबमिट ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद आपके सामने नए पेज पर ग्रीवांस रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल कर आ जायेगा। आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: टाइप, डिस्ट्रिक्ट, केटेगरी, नाम, विलेज, ब्लॉक, पंचायत, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि को भरना है। और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

ration card hetu sikayat darj karein

Check Grievance status (शिकायत दर्ज की स्थिति जाने)

शिकायत दर्ज की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आप बिहार खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यहाँ होम पेज पर Grievance के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहाँ know Grievance status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के पश्चात नए पेज पर आपको ग्रीवांस रजिस्टर्ड ID को भरना है। और गेट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज की स्थिति देख पाएंगे।

बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है?

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको बिहार राज्य की http://sfc.bihar.gov.in पर जाना है। हमने आपको राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बता दी है आप जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे?

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक के पास स्वयं का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, वोटर id कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि दस्तावेज होने चाहिए।

पोर्टल बनाने का क्या उद्देश्य है?

पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से राशन बनाने का यही लक्ष्य है कि राज्य के लोगो को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हो सके उन्हें राशन कार्ड बनाने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर न काटने पढ़े और उन्हें ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे राशन कार्ड से जुडी सभी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सके।

बिहार राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

बिहार राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन करते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना यदि आप ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड का आवेदन करते है तो उन्हें सम्बंधित कार्यालय में जाना होगा।

राशन कार्ड का संचालन व वित्तरण किस विभाग द्वारा किया जाता है ?

राशन कार्ड का संचालन व वित्तरण खाद्य एवं उपभोगता संरक्षण विभाग द्वारा किया जाता है।

क्या पोर्टल पर राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज हो सकेगी?

जी हां, पोर्टल पर राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज हो सकेगी, यदि आवेदक को राशन कार्ड से सम्बंधित कोई भी सियकायत होगी तो वह पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक के परिवार की सालाना आय कितनी निर्धारित की गई है ?

यदि आवेदक बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

क्या अन्य राज्य के नागरिक बिहार राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है?

जी नहीं, किसी अन्य राज्य के नागरिक बिहार राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है। केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या या राशन कार्ड से जुडी कोई भी समस्या है तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-34541-94 पर कॉल करके अपनी समस्या का हल पूछ सकते है।


हमने अपने आर्टिकल में बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में बता दिया है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है इसके अलावा अगर आपको कोई भी सम्बंधित सवाल पूछने होंगे तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

ऐसी ही सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment