भारत में आपको उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम कई धार्मिक स्थल देखने को मिल जायेंगे। भारत के 108 शक्तिपीठों में से एक वैष्णो देवी मंदिर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी एक खास जगह रखता है।

Vaishno Devi Mandir जम्मू कश्मीर राज्य के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है जोकि कटरा से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।

त्रिकुटा पर्वत,अर्धकुवारी गुफ़ा (Ardhkuwari Gufa),चरण पादुका मंदिर आदि वैष्णो देवी मंदिर के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगहें (Best Places To Visit Near Vaishno Devi Mandir) हैं।

वैष्णो देवी का प्राचीन गुफा हमेशा से ही चर्चा में रहा है। इस अर्धकुंवारी माता गुफा के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा रही है। इस गुफा को आमतौर पर सुरक्षा कारणों से बंद रखा जाता है।

भक्तों की संख्या 10,000 से कम होती है। आमतौर पर यह गुफा दिसंबर और जनवरी महीने में खोल दी जाती है। अर्धकुवारी गुफा को गर्भजून गुफा के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि यह गुफा माता के गर्भ के समान है।

त्रिकुटा पहाड़ी के समीप भैरो मंदिर स्थित है। यह मंदिर माता वैष्णोदेवी मंदिर के बाद अगले तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु भैरो मंदिर में भैरवनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं।

ऐसा मन जाता है की माता वैष्णों देवी की यात्रा तब तक पूरी नहीं मणि जाती जब तक श्रद्धालु भैरो मंदिर में श्रद्धांजलि नहीं देते हैं। भैरों मंदिर का अपना विशेष महत्त्व है

यदि सुकून चाहते हैं और प्रकृति की गोद में कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो एक बार वैष्णो देवी मंदिर के पास घूमने की सबसे अच्छी जगह पटनीटॉप जरूर जाएँ।

यदि आप कटरा जा रहे हैं तो सनासर (Sanasar) हिल स्टेशन जाना न भूलें। सनासर कप के आकार का घास का मैदान है जो शंकु के अकार के पेड़ों से गिरा हुआ है।