H-1B वीजा क्या है ? अमेरिका जाने वालों के लिए H1B बीजा के बारे में पूरी जानकारी

किसी भी देश में जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता होती है। हर देश में अपनी आवश्यकतानुसार अलग अलग प्रकार के वीजा जारी किये जाते हैं। भारत में 11 प्रकार के बीजा जारी किये जाते हैं जैसे की टूरिस्ट बीजा, बिज़नेस बीजा, ट्रांसिट, एंट्री,जर्नलिस्ट, आन अराइवल, पार्टनर आदि। बीजा मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। जिसमें से एक Emigrant Visa दूसरा गैर प्रवासी बीजा (Non Immigrant Visa) होता है। इन दोनों ही वर्गों में कई प्रकार के बीजा होते हैं। लेकिन आपने H-1B बीजा का नाम भी जरूर सुना होगा। आज के इस पोस्ट में हम H-1B वीजा क्या है ? इसके बारे में जानकारी देंगे। अमेरिका जाने वालों के लिए H1B बीजा के बारे में पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में दी गयी है। तो चलिए जानते हैं एच -1 बी बीजा के बारे में विस्तार से।

Leh Ladakh Inner Line Permit Online Apply कैसे करे ?

H-1B वीजा
H1B visa

H-1B वीजा क्या है ?

एच 1बी बीजा एक गैर प्रवासी visa है, यह किसी कर्मचारी को अमेरिका में 6 साल काम करने के लिए जारी किया जाता है। अमेरिका में कार्यरत कंपनियों को यह बीजा ऐसे कुशल कर्मचारी को रखने के लिए दिया जाता है जिनकी अमेरिका में कमी हो। H1B बीजा Immigration and Nationality Act की धारा 101 (A )(15)(H) के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमरीका में एक गैर-आप्रवासी वीज़ा है। H1B VISA की कुछ शर्तें भी हैं। यह हर व्यक्ति को नहीं दिया जा सकते इसके लिए व्यक्ति को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।

Key Points of H1B visa

वीजा का नामH1B visa
H1B visa का पूरा नामइमीग्रेशन एण्ड नैशनॅलिटी ऐक्ट (Immigration and Nationality Act)
“आप्रवासन और राष्ट्रीयता अधिनियम”
एच 1 बी वीजा की शुरुआत1990
किसके द्वारातात्कालिक अमेरिका राष्ट्रपति जॉर्ज बुश द्वारा
visa status checkceac.state.gov

अमेरिका जाने वालों के लिए H1B बीजा के बारे में पूरी जानकारी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एच-1बी का पूरा नाम (Full form Of H1B) इमीग्रेशन एण्ड नैशनॅलिटी ऐक्ट (Immigration and Nationality Act) होता है। H1B बीजा का हिंदी में अर्थ “आप्रवासन और राष्ट्रीयता अधिनियम” होता है। H1B VISA अमेरिका की कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की परमिशन देता है। आपको बता दें की इस वीजा के लिए कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना भी आवश्यक है। H1B बीजा की अवधि 3 से 6 साल तक के लिए होती है।

भारतीय नागरिकता कैसे प्राप्त करें ?

Full Form of H1visa

  • H-1B visa का हिंदी में पूरा नाम आप्रवासन और राष्ट्रीयता अधिनियम है।
  • H-1B visa full form in english Immigration and Nationality Act है।

H1B VISA कौन देता है ?

अमेरिका H1B VISA देने के लिए उत्तरदायी है। अमेरिका का विदेश विभाग वीजा जारी करने के लिए उत्तरदायी है। इसके अंतर्गत अमेरिका के कंपनी के नियमों का पालन किया जाता है। H1B VISA को किसी योग्य आवेदक को इमीग्रेशन व नेशनल एक्ट, धारा 101 बी 15 एच के अंतर्गत दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अमेरिकी H1B VISA के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

इस वीजा को पाने के लिए आवेदनकर्ता को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है –

  • इस वीजा को पाने वाले व्यक्ति के पास कम से कम बैचलर डिग्री /स्नातक की पढ़ाई का होना जरूरी है।
  • वीजा आवेदक को 12 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। लेकिन कुछ शर्तों के साथ इसमें आवेदक को छूट भी गयी है।
  • अमेरिका में नौकरी हेतु मांगी गयी डिग्री और वीजा के आवेदक की डिग्री का एक होना आवश्यक है।
  • ऐसे व्यक्ति जिसे अमेरिका में जॉब के लिए बुलाया जा रहा हो उसे उस कार्य में कुशल होना चाहिए।
  • एच 1 बी वीजा को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का वेतन कम से कम 40 लाख रुपए सालाना होना आवश्यक है।
  • ऐसे सभी H1B VISA धारक जिन्हें वीजा पर 5 साल पूरा हो चुके हैं वह अमेरिका में स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो एच 1 बी वीजा के लिए आवेदन करते हैं उनके पास यूएस (US) की कोई बैचलर डिग्री या यूएस की बैचलर डिग्री के बराबर विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त होना जरुरी है।
  • आपको बता दें की H1B Visa के लिए हर व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता। इसके लिए किसी व्यक्ति की ओर से कंपनी को आवेदन करना होता है।

ऐसे करें H1B VISA के लिए आवेदन

कोई कंपनी H1B VISA के लिए दो तरीके से आवेदन कर सकती हैं। –

  1. पहला तरीका -H1B VISA की नियमित प्रक्रिया
  2. दूसरा तरीका H1B VISA की प्रीमियम प्रक्रिया

उपरोक्त दोनों तरीकों में दूसरा तरीका H1B VISA की प्रीमियम प्रक्रिया वीजा को प्राप्त करने की एक तेज विधि है। वीजा की प्रीमियम प्रक्रिया के लिए अमेरिकी सरकार 1225 डॉलर का प्रीमियम शुल्क लेती है। इसके विपरीत -H1B VISA की नियमित प्रक्रिया वीजा प्राप्त करने की एक लंबी प्रक्रिया है। वीजा प्राप्त करने की नियमित प्रक्रिया के द्वारा किये गए वीजा आवेदन के लिए U.S Citizenship and immigration services द्वारा कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इसमें 1 माह से 6 माह तक का समय लग सकता है।

ऐसे हुयी थी एच 1बी बीजा की शुरुआत

साल 1990 में तात्कालिक अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वुश द्वारा H1B VISA की शुरुआत की गयी थी। उस समय इस वीजा की सीमा 65000 थी। साल 2000 में एच 1बी वीजा की सीमा बढाकर 3 साल के लिए 1,95,000 कर दिया गया था। साल 2004 में वीजा की संख्या को एक बार फिर से कम कर 65000 कर दिया गया।

अमेरिकी H1B VISA की अवधि कितनी होती है ?

अमेरिका H1B VISA के लिए उत्तरदायी है यह वीजा 3 साल के लिए वेलिड होता है। तीन साल की अवधि को 6 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास H1B VISAहै वह वीजा के 5 साल होने के बाद अमेरिका के स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है। अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन के बाद ग्रीन कार्ड दिया जाता है। यदि आपके एच 1 बी वीजा की अवधि पूरी हो जाती है और आप ग्रीन कार्ड प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आपको 1 साल के लिए अमेरिका से बाहर रहना होगा इसके बाद ही आपको फिर से H1B VISA के लिए आवेदन करना होगा।

H-1B वीजा के क्या फायदे हैं ?

यदि आप भी एच 1बी वीजा धारक हैं तो आपको इस वीजा के माध्यम से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • कोई भी विदेशी नागरिक H-1B वीजा के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है।
  • एच 1 बी वीजा धारक अपने बच्चों और पति/पत्नि के साथ अमेरिका देश में आ जा सकते हैं।
  • वीजा धारक व्यक्ति के परिवार को अमेरिका में उतने ही वर्ष रहने की अनुमति होती है जितने वर्ष परिवार को लाने वाले वीजा की अवधि होती है।
  • इस वीजा धारक व्यक्ति को पांच वर्ष के बाद अमेरिका देश की स्थायी नागरिकता मिल सकती है। यदि वह आवेदन करता है।

H-1B वीजा FAQs –

एच 1 बी वीजा की शुरुआत कब हुयी ?

वीजा H 1B की शुरुआत 1990 में हुयी थी।

एच वन बी वीजा कब तक वेलिड होता है ?

अमेरिकी वीजा h1b की वेलिडिटी 3 साल की होती है और इसे अधिकतम 6 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

हम h1b visa apply कैसे करें ?

आप h1b visa के लिए online apply

क्या करें यदि H-1B वीजा की वैधता /वैलिडिटी समाप्त होती है ?

यदि आपके H-1B visa की validity समाप्त होती है तो एक विदेशी कर्मचारी को या तो अमेरिका छोड़ना होगा या एक अन्य वीजा प्राप्त करना होगा।

हमें visa h1b के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

H1B visa एक पॉइंट बेस्ड वीजा सिस्टम है जिसमें आपको कम से कम 12 अंकों की आवश्यकता होगी। आपके पास अमेरिका से स्नातक या परास्नातक डिग्री (या आपके देश में समकक्ष) या 12 साल का कार्य अनुभव या शिक्षा और कार्य अनुभव दोनों। आपको कॉलेज अध्ययन के हर तीन साल के लिए 1 अंक और हर साल के कार्य अनुभव के लिए 1 अंक

Leave a Comment