सर्दियाँ आ चुकी हैं और ऐसे में गर्म कपड़ों से लेकर शरीर को गर्म रखने वाले खाद्य पदार्थों तक की सभी चीज़ों की मार्केट में काफी डिमांड रहती है। भारत में हर साल नवंबर में सर्दियां दस्तक देती है।

सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े खूब बिकते हैं और इस तरीके के कई सारे बिजनेस है जो सर्दियों के सीजन में आप आसानी से कर सकते हैं।

आप भी सर्दियों के मौसम में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं और एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यहां हम आपको विंटर बिजनेस आइडिया (Winter Business ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. स्वेटर का व्यापार (sweater business)

ठंड के मौसम में स्वेटर का बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इस मौसम में हर कोई अपने लिए स्वेटर जैकेट और गर्म कपड़े खरीदना है।

2. Dry fruits बिजनेस 

ड्राई फ्रूट्स बादाम, अखरोट, मुनक्का ,काजू यह सभी ठण्ड के मौसम में आपके बिजनेस को काफी सफल बना सकते हैं।

3. रजाई ,गद्दे ,कंबल का बिजनेस 

रजाई और कंबल के बिजनेस में आपको 20 से लेकर 25% तक का मार्जिन मिल सकता है।

3. रजाई ,गद्दे ,कंबल का बिजनेस 

सर्दियों में महिलाएं रंगबिरंगे और अलग अलग पैटर्न वाले शॉल और स्टॉल पर काफी इन्वेस्ट करती हैं। सर्दियों में आप गर्म कपडे की शॉल या स्टॉल अपनी दुकान में रख सकते हैं।

5. चाय एवं कॉफी शॉप

बात जब सर्दी के मौसम की हो और चाय और कॉफी का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है। अदरक वाली चाय हो या कड़क चाय सभी की डिमांड सर्दियों में अधिक मात्रा में रहती है।