आजकल दूरी को कम समय में तय करने के लिए हर व्यक्ति फ्लाइट का ही सहारा लेता है। यह आरामदायक होने के साथ साथ आपके कीमती समय को भी बचाती है।
लेकिन आपको फ्लाइट में ट्रेवल करने के दौरान कुछ जरुरी दिशा निर्देशों का पालन करना होता है। आपमें से जिन भी लोगों ने फ्लाइट में ट्रेवल किया होगा
वह सभी जानते होंगे की फ्लाइट में जाने से पहले आपके सामान की चेकिंग की जाती है और कुछ सामान आपको साथ में ले जाने दिया जाता है
आप फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाना वर्जित है। यदि आप इन सामानों के साथ फ्लाइट में पकडे जाते हैं
आप किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बन्दुक ,गन लाइटर,पेलेट गन, पिस्तौल,गोला बारूद को अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं।
किसी भी तरीके के धारदार चीजें जैसे क़तर ,लाइटर ,रेजर वाला ब्लेड ,मेटल वाली कैंची आदि शामिल हैं। इनको लेकर आप फ्लाइट में नहीं जा सकते हैं।
टीएसए नियमों के अनुसार यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपको अपने केरी ऑन और चैक इन बैग में सिगरेट ले जाने की छूट होती है।
आप अपने साथ फ्लाइट में कुछ निजी वस्तुओं जैसे नेल कटर ,ब्लेड ,शेविंग फोम ,पर्सनल लाइटर ,सूखा नारियल ,खिलौने, माचिस, ऐसे सभी निजी वस्तुएं जो हथियार के रूप में प्रयोग हो सकती हैं