क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन के नाम से विख्यात विराट कोहली को भला कौन नहीं जनता। कभी अपने उग्र स्वाभाव के लिए तो कभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हमेशा से ही मीडिया की नजरों में बने रहते हैं।

कोहली द्वारा समय समय पर कई रिकॉर्ड तोड़ते आये हैं। कोहली द्वारा टी-20 मैच के अलावा अब तक टेस्ट मैचों में 27 और वनडे मैच में 43 शतक लगाए जा चुके हैं।

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 दिल्ली में हुआ था। यह पंजाबी परिवार से हैं। इसके पिता का नाम प्रेम कोहली है तथा इनकी माता का नाम सरोज कोहली है।

साल 1998 में विराट पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में मात्र 9 साल की आयु में शामिल हुए। साल 2002 में अंडर-15 खेला था इसके बाद 2004 में विराट अंडर 17 Delhi Cricket Team में शामिल हुए।

इन्होने साल 2008 में आईपीएल खेलने की शुरुआत की थी। इन्हें राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिये ख़रीदा गया था। विराट द्वारा आईपीएल में उस समय 13 मैचों में 165 रन बनाये थे।

11 दिसंबर 2017 में विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में शादी के पवित्र बंधन में बंधे। विराट को टेटो का बहुत शौक है उन्होंने अपने शरीर में कई टेटू गुदवाए हैं।