उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP e District पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल को भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई ई गवर्नेंस योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाणपत्र ,आय प्रमाणपत्र,निवास प्रमाणपत्र आदि बनवाने/सत्यापन का कार्य उत्तर प्रदेश के जनसेवा पोर्टल edistrict.up.nic.in “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” के माध्यम से होता है।
आपको ये सारे प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपके नजदीकी जनसेवा केंद्र के पास जाना होगा। यहाँ आपके ये दस्तावेज 2-3 दिनों के अंदर आसानी से बन जाएंगे।
e District UP पोर्टल पर प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि को उपलब्ध कराया गया है।
अगर आप प्रमाणपत्रों की स्थिति की जाँच ,पोर्टल पर इनसे जुड़े अन्य कार्य करना चाहते हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश eDistrict UP Loginपेज पर जाना होगा, और मांगी गई जानकारियों को भरना होगा।
e district portal का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन(Service करना होगा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनानी होगी इसके बाद आप इस पर मौजूद सेवाओं का आनंद ले सकेंगे ।
ई-डिस्ट्रिक्ट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जानी होगी । वहां आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि आपका अकाउंट इस पोर्टल पर नहीं बना है तो आपको रजिस्टर्ड न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना ईडिस्ट्रिक अकाउंट आसानी से बना पाएंगे ।