रूस और यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध में बदल चुका है, रूस अब यूक्रेन में महा-तबाही मचा रहा है. यूक्रेन का चप्पा-चप्पा इस महायुद्ध की गवाही दे रहा है।
रूस के बरसते बम और मिसाइल शहर के शहर तबाह व बर्बाद कर चुके हैं. इसके बावजूद भी यूक्रेन सरेंडर करने को तैयार नहीं है।
आज ही रूसी बलों ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर गोलाबारी की. इसके बाद इस संयंत्र में आग लग गई है. हालांकि कुछ घंटों के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.
क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने एक बयान में कहा कि एनेर्होदार शहर में स्थित जेपोरिजजिया संयंत्र में रिएक्टर संख्या-1 के कंपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा है।
यूक्रेन का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में उसकी सेना ने अब तक रूस के 9166 जवानों को मार गिराया है और 251 टैंक को ध्वस्त कर दिए,साथ ही 939 हथियारों से लैस वाहन भी रूस को गंवाने पड़े हैं.
यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, उसकी सेना ने 33 एयरक्राफ्ट, 37 हेलीकॉप्टर, 50 एमएलआरएस और 18 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम को भी ध्वस्त किया है.
वहीं रूस ने युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार बुधवार को कहा था कि यूक्रेन में 498 रूसी सैनिक मिलिट्री ड्यूटी के दौरान मारे गए हैं और 1597 सैनिक घायल हुए हैं.
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला किया था. इसके बाद से आज लगातार 9वें दिन भी रूसी सेना कई शहरों पर बमबारी कर रही है।
यूक्रेन का कहना है कि रूस की सेना रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रही है. वहीं रूस इससे इनकार करता रहा है.
यूक्रेन का कहना है कि रूस की सेना रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रही है. वहीं रूस इससे इनकार करता रहा है.