कोई चैनल या धारावाहिक कितना लोकप्रिय है यह उस चैनल कीटी आरपी रेटिंग से आप आसानी से समझ सकते हैं।
किसी भी चैनल या प्रोग्राम की टीआरपी उस चैनल या प्रोग्राम के लिए किसी बैकबोन से कम नहीं होता है। अपने सुना ही होगा जो दिखता है वही बिकता है।
यानी लोग किस चैनल या प्रोग्राम को अपना ज्यादा समय देते हैं या किस चैनल को ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाता है यह उस प्रोग्राम या चैनल की टीआरपी रेटिंग में अहम किरदार अदा करता है।
जिसकी जितनी टीआरपी होगी उस चैनल की इनकम उतनी ही अधिक होगी। अधिक टीआरपी वाले चैनलों को अधिक विज्ञापन दिया जायेगा और हाई टीआरपी चैनलों की कमाई भी इन्ही विज्ञापनों के जरिये होती है।
किसी चैनल या किसी show को लोगों द्वारा कितने समय तक देखा जाता है और कितनी संख्या में लोग उस चैनल को देख रहे हैं यह नापने के लिए TRP का उपयोग किया जाता है।
किसी चैनल की कितनी TRP है यह एक संस्था BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL INDIA (BARC) द्वारा मापा जाता है। BARC द्वारा एक काले रंग की मशीन जिसे पीपल मीटर नाम से जाना जाता है।