2022 में इन 10 जॉब में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी!आइये अब जानते हैं कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में जिनमे आप को मिल सकती है सबसे ज्यादा सैलरी।
१.सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट-इस जॉब में कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों को निर्धारित करके डेवलपमेंट प्रोसेस को आसान बनाने का काम होता है। एक software architect को 45 लाख रूपए तक सैलरी मिल जाती है।
2 .सिस्टम एनालिस्ट -ये प्रोग्राम व डेटाबेस का परीक्षण करने के साथ ऑर्गेनाइजेशन में सिक्योरिटी ऑडिट भी करते हैं। सिस्टम एनालिस्ट की सैलरी लगभग 16 लाख रुपयेप्रति वर्ष होती है ।
3 .प्रोडक्ट मैनेजर-प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी फिजिकल और डिजिटल दोनों ही तरह से प्रोडक्ट का बिजनेस आइडिया तैयार करना होता है. इनकी सालाना आय 25 लाख रुपये तक की होती है।
4 .फुल-स्टैक डेवलपर-एक फुल-स्टैक डेवलपर क्लाइंट और सर्वर दोनों सॉफ्टवेयर तैयार कर सकता है। ये फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट दोनों में काम करते हैं इनका सालाना वेतन 11 लाख रुपये होता है।
5. ब्लॉकचेन इंजीनियर-इनका कार्य ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आर्किटेक्चर और समाधान को डेवलप और इम्प्लीमेंट करना है। इसमें सालाना औसतन 15 लाख रुपये सैलरी तक की कमाई हो जाती है।
6 .DevOps इंजीनियर-इनका कार्य कोडिंग और क्लासीफाइंग से लेकर रखरखाव और अपडेटिंग करने तक का होता है। इनकी सालाना आय 11 लाख रूपए तक होती है।
7 .क्लाउड आर्किटेक्ट-इनका काम कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग स्ट्रेटजी का एनालिसिस / विश्लेषण करना होता है। इन्हे सालाना 26 लाख रुपये तक की सैलरी मिल जाती है।
८.डेटा साइंटिस्ट-ये एनालिटिकल स्पेशलिस्ट माने जाते हैं जो थ्रेड को खोजने और डाटा को मैनेज करने के लिए अपने स्किल का उपयोग करते हैं।इन्हे सालाना 15 लाख रुपये की सैलरी मिलती है।
९.IoT सॉल्यूशनआर्किटेक्ट-ये इंटरनेट के प्रैक्टिकल यूज के लिए एप्लिकेशन को डेवलप करते हैं। ये डेवलपमेंट के लिए इंजीनियरों और सेल्सपर्सन के साथ काम करते है इनकी सालाना कमाई 10 लाख रूपए तक की होती है।
10.एआई आर्किटेक्ट-इनका काम आर्किटेक्ट डिजाइन ऑप्शन बनाकर डेवलपमेंट करना कोडिंग जैसे टेक्निकल स्टैंडर्स को निर्धारित करना होता है। AI Architect की सालाना आय लगभग 63 लाख रुपये तक होती है।