साल 2023 में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 वें सीजन का Schedule जारी कर दिया गया है। इस साल IPL का पहला मैच 31 मार्च 2023 शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा।
भारत में क्रिकेट के दीवाने बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में 10 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह समय किसी त्यौहार से कम नहीं है
ऐसे में स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आईपीएल की ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं।यहाँ TATA IPL Ticket Booking Kaise Kare इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।
आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से IPL Ticket Booking करा सकते हैं। यदि आप online IPL Tickets Book करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
– बुक माय शो की ऑफिसियल वेबसाइट in.bookmyshow.com पर विजिट करें।– आप चाहें तो अपने फ़ोन पर भी book myshow app को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। और ऐप पर लॉगिन के बाद टिकट बुक कर सकते हैं।
– जैसे ही आप बुक माय शो की वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।– आपको यहाँ से मेनूबार में sports वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।