यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। जी हाँ आज हम आपको जाने माने फ़ूड डिलीवर कंपनी Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें

ऐसा नहीं है की Zomato और Swiggy में आपको सिर्फ और सिर्फ delivery boy की ही job मिल सकती है। यहाँ पर वक्त के साथ प्रमोशन भी होगा। 

आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार आप इन दोनों food deliver company में sales manager से लेकर delivery boy की जॉब पा सकते हैं।

हम सभी जानते हैं की जोमाटो और स्विगी दो ऐसी कंपनियां हैं जो आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर करती हैं। आपको बीएस अपने फ़ोन से जोमाटो और स्विग्गी एप्लीकेशन से फ़ूड आर्डर करना होता है

और कुछ ही मिनटों में आपके सामने डिलीवरी बॉय आ जाता है। भारत में Swiggy और Zomato दो मशहूर फ़ूड डिलीवर कंपनी में कौन जॉब नहीं करना चाहेगा।

जैसे की हम आपको बता चुके हैं की Swiggy और Zomatoमें आप अन्य job भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अनुभव और अच्छी qualification की जरूरत होगी।

यदि आप भी पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रहे हैं तो आप स्विग्गी या जोमाटो में Delivery Boy की जॉब भी कर सकते हैं कर सकते हैं।

आपके पास दोपहिया वाहन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज /डाक्यूमेंट्स जैसे; रजिस्ट्रेशन कार्ड, Insurance, Driving, License आदि का होना बेहद आवश्यक है।