Sukanya Samriddhi Yojana: इस योजना के नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब मिलेंगी ये सुविधाएं। निवेश से पहले जान लीजिए नया नियम। 

अगर आप भी अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर खास हो सकती है। योजना के माध्यम से आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। 

साल 2015 में केंद्र सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बच्चियों के बेहतर भविष्य को प्रोत्साहित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। 

योजना में आप अपनी बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए एक बड़ा फंड बना सकते हैं। इस योजना में माता-पिता या कोई भी अभिभावक एक बेटी के नाम पर केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना किसी भी दूसरे बैंक जमा की तरह निश्चित आय योजना है, जिसमें हर साल पैसे जमा कर सरकार द्वारा घोषित ब्याज हासिल किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में पांच बड़े बदलाव किए हैं। इस योजना में बदलाव करके निवेश को और आसान बना दिया गया है। 

बता दें कि इस योजना में निवेश करने से आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में सरकार की ओर से लाखों रुपये दिए जाएंगे। 

सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में आप 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। पहले ऐसा था कि 250 रुपये भी जमा नहीं होने पर आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाता था। 

योजना में पहले दो बेटियों के खाते होने पर 80C के तहत टैक्स पर छूट का प्रावधान था, लेकिन तीसरी बेटी के लिए यह फायदा नहीं दिया था। 

सुकन्या समृद्धि योजना में पहले बेटी की उम्र 10 साल होने के बाद वह खुद अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकती थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। 

इस योजना में किसी कारणवश बेटी के गुजर जाने पर या पता चेंज होने पर ही खाता बंद किया जा सकता था। अब इसमें अगर अकाउंट होल्डर को कोई बीमारी हो जाती है, तो भी खाता बंद कराया जा सकता है। 

इस योजना के नए नियम के तहत खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटा दिया गया है। यह काफी चर्चित बचत योजना है।