भारत में क्रिकेट प्रेमियों की एक बड़ी संख्या है। क्या बच्चा क्या बूढ़ा सभी के दिलो -दिमाग में क्रिकेट की एक खास जगह है। वैसे तो देश में पुरुष क्रिकेट मैच को पंसद करने वालों की बड़ी संख्या है
लेकिन महिला क्रिकेट टीम को चाहने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। जब बात महिला क्रिकेट टीम की हो और स्मृति मंधाना का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है।
स्मृति मंधाना का जन्म 17 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। इनकी माता का नाम स्मिता मंधाना और पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है। स्मृति मंधाना को मात्र 2 साल की आयु में परिवार द्वारा महाराष्ट्र से सांगली
लाया गया। सांगली से ही इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी। बचपन से ही स्मृति की क्रिकेट में रूचि थी। स्मृति को क्रिकेटर बनने की रूचि उनके परिवार से ही आयी थी
इनके पिता और भाई दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाडी रहे हैं। स्मृति के भाई महाराष्ट्र के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट खेल चुके हैं।
छोटी सी आयु से ही स्मृति मंधाना ने क्रिकेट की दुनिया में अपना कदन रखा था। मात्र 9 साल की आयु में Smriti Mandhana को महाराष्ट्र अंडर 15 की टीम के लिए चुना गया था।
जब स्मृति मंधाना 11 वर्ष की थी उन्हें महाराष्ट्र अंडर 19 की टीम के लिए चुना गया था। Domestic Cricket Career इनका काफी शानदार रहा है।
साल 2014 में इन्होने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसी वर्ष इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
womens ODI team ranking में भारत को 104 रेटिंग मिली है। स्मृति मंधाना Women’s ODI player ranking में छठवे स्थान पर हैं इन्हें 714 रेटिंग मिली है।