स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब बिना किसी दस्तावेज के आधार पर 50 हजार रूपए तक ऋण राशि देने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
SBI देश के उन नागरिकों को ऋण राशि देने की सुविधा प्रदान करेगा जो लघु व्यवसाय करने वाले है। नागरिक बिना बैंक शाखा गए ऑनलाइन प्रणाली के तहत 50 हजार ऋण राशि के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है
आवेदक लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।आवेदक व्यक्ति SBI का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।अधिकतम ऋण अवधि 5 वर्ष
योजना के अंतर्गत व्यक्ति अधिकतम 1 लाख रूपए तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। 50 हजार रूपए तक की तत्काल ऋण राशि लेने के लिए उपलब्धता
यदि व्यक्ति 50 हजार से अधिक ऋण राशि प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने के हेतु बैंक शाखा में विजिट करना होगा।
ऋण राशि आवेदन करने हेतु emudra.sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लाभार्थी नागरिक बिना किसी समस्या के आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
आवेदन करने के लिए emudra.sbi.co.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर Proceed For e-mudra के विकल्प का चयन करें।अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके verify करें।
अपने अकाउंट नंबर एवं लोन अमाउंट के विवरण को दर्ज करके proceed पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर में ऋण राशि स्वीकृत संदेश प्राप्त होने के बाद 30 दिनों के अंदर व्यक्ति को यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
अपने अकाउंट नंबर एवं लोन अमाउंट के विवरण को दर्ज करके proceed पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर में ऋण राशि स्वीकृत संदेश प्राप्त होने के बाद 30 दिनों के अंदर व्यक्ति को यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।