हम सभी जानते हैं की समय एक ऐसी चीज़ है जिसे कभी वापस नहीं लाया जा सकता। कहते हैं समय बहुत बलवान होता है और यह सत्य भी है। जिस व्यक्ति के पास समय है

वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। ”टाइम इज मनी ” समय ही धन है। आप एक बार खोये पैसे को फिर से प्राप्त कर सकते हैं पर एक बार यदि आप अपना कीमती समय गवां देते हैं, तो फिर से उसे पा नहीं सकते।

प्रकृति जब समय का अनुसरण कर सकती है तो हम क्यों नहीं। इस संसार में हर व्यक्ति को एक बराबर समय दिया गया है। एक दिन में 24 घंटे हर व्यक्ति के पास रहते हैं

गरीब हो या आमिर हर इंसान के पास समय बराबर मात्रा में रहता है। कोई भी इंसान बिना समय के सदुप्रयोग के कभी भी अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल नहीं कर सकता।

मनुष्य के लिए सबसे कीमती चीज़ों में से एक होता है ”समय” जिसे आप मूल्य चुका कर भी नहीं खरीद सकते। समय एक बार चले जाने पर दुबारा वापिस नहीं आता इसलिए समय का सदुपयोग करना आवश्यक है ।

अपने वर्तमान समय का सही जगह उपयोग करना आपके भविष्य को बना सकता है। समय बहुत ही अजीब होता है, आज जितना इसे बर्बाद करेंगे ये भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा।

आप जितना अपने समय की इज्जत करेंगे आने वाला समय उतनी ही आपकी इज्जत करेगा ” समय बहुत मूल्यवान है। कहते हैं की समय बीत जाने के बाद कदर की जाये तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है।

आप अपने समय का सदुपयोग सुबह जल्दी उठ कर कर सकते है सुबह जल्दी उठें और अपने शरीर के साथ साथ अपने दिमाग की कसरत करें, अपने आलास को त्याग दें क्यूंकि आपकी कामयाबी का आलास सबसे बड़ा दुश्मन होता है।

Time is Money यानि आपका समय हो आपका धन है और जिसके पास समय रूप धन है वही सबसे अमीर है। यानि आपको किसी भी क्षेत्र में यदि सफलता हासिल करनी है तो आपको अपने समय को बचाना होगा।

“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कहे गए इन वाक्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। समय एक रेत की तरफ है जो हर पल आपकी मुट्ठी से फिसलता जा रहा है