Ration card check करने के लिए राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से rasan कार्ड लिस्ट rajasthan चेक कर सकता है।

वह सभी नागरिक जिनका नाम राशन कार्ड सूची में उपलब्ध होता है उनको रियायती दरों पर राशन प्रदान किया जाता है

इस वेब पोर्टल का नाम (वेब एड्रेस) है – food.raj.nic.in इस वेब पोर्टल पर राशन कार्ड रिपोर्ट, एफ.पी.एस. (FPS) रिपोर्ट, खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) रिपोर्ट के साथ अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

वर्तमान की राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ग्रामीण और शहरी लिस्ट अलग-अलग उपलब्ध है।जिन लोगो का नाम राशन कार्ड सूची 2023 में आएगा  वह रियायती दरों पर खाद्य प्रदार्थ प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान सरकार द्वारा राशन कार्ड को 3 भागो में विभाजित किया गया है । राज्य के जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं उनके लिए BPL Card और गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगो के लिए APL Ration Card  जारी किया गया है। 

राशन कार्ड लिस्ट में जिन लोगो का नाम आएगा उन लोगो को सस्ती दरों पर गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि उपलब्ध कराये जायेगे 

राजस्थान राशन कार्ड के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी -आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए   आधार कार्ड,पहचान पत्र, ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो

इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम food.raj.nic.in पर “राशन कार्ड रिपोर्ट” पर जाकर जिलेवार राशन कार्ड विवरण के विकल्प का चयन करके देख सकते हैं। 

इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करके  रूलर (ग्रामीण)अथवा अर्बन(शहरी) में राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा ।

अब अगले पेज पर अपने ब्लॉक और फिर अपने पंचायत का चयन करना होगा ।आपके पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव के नाम ओपन होकर आ जाएंगे। अब आपको अपने गाँव  के नाम पर क्लिक कर दें। 

अब अपना FPS Name यानि राशन की दुकान का नाम सेलेक्ट कर लें। इसमें कार्ड नंबर , कार्ड कैटेगरी और कार्ड धारक के नामों की लिस्ट है इसमें अपना नाम वाले राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कर लें।

अब आपके सामने आपके एरिया के उन सभी लोगों के नाम खुल जायेगा  जिनका नाम राशन कार्ड में लिस्ट में आया हुआ होगा। और आप अपना  नाम देख  सकते है।