राघव चड्ढा के बारे में आखिर कौन नहीं जानता होगा। जैसा की आप सभी जानते है कि आज के समय में देश में कुछ ही ऐसे युवा पॉलिटिशियन है जो अपने बलबूते के दम पर राजनीती में शामिल हुए होंगे।

राघव चड्डा भी एक ऐसे ही नेता है जिन्होंने अपनी मेहनत और काम के बल पर अपना नाम कमाया है। बता दें, इन्होने अपनी छोटी ही उम्र में अपना नाम बुलंदियों पर ला खड़ा कर दिया है

आज के समय वर्तमान में इन्होने आम आदमी पार्टी के नेशनल स्पोक पर्सन (राष्ट्रीय प्रवक्ता) के रूप में अपनी एक खास पहचान बना ली है। चलिए आज हम आपको राघव चड्डा के जीवन से जुडी सभी जानकारियों देने वाले हैं। 

राघव चड्डा जी दिल्ली में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और प्रेजेंट में जलबोर्ड के वाईस प्रेजिडेंट भी है। इसके साथ ही वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार यानी आम आदमी पार्टी के नेशनल स्पोक पर्सन भी है।

बता दें, राजेंद्र चड्डा 2020 में राजेंद्र दिल्ली नगर के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहली बार केवल 31 साल की उम्र में अस्सेम्ब्ली (विधानसभा) पहुंचे।

राघव चड्डा ने अपनी स्कूल की पढाई मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड दिल्ली के स्कूल से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने 2009 में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया। 

बता देते है जिस समय आम आदमी पार्टी ने 2015 में विधान सभी चुनाव जीता था तब उस समय 26 साल ले राघव चड्डा को AAP का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया।

राघव चड्डा के पास वर्तमान में कार का कलेक्शन है इनके पास अभी मारुती स्विफ्ट डिजायर है और साथ ही इनके पास 5 लाख शेयर्स है।

राघवचड्ढा के फेसबुक में 470 k फ़ॉलोअर्स हैं। इनका इंस्टाग्राम में 445K फॉलोवर्स हैं। वह instagram में raghavchadha88 नाम से हैं। इनके यूट्यूब पर 31.4K सब्सक्राइबर्स हैं।