प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों के घर जल रहा चूल्हा, कोरोना काल में शुरू हुई थी स्कीम।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों के घर जल रहा चूल्हा, कोरोना काल में शुरू हुई थी स्कीम।

मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लिया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) को 6 महीनों तक बढ़ा दिया गया है।

अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी।

इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरी ही दिन यानी शनिवार को मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ाई है।

इस कार्यक्रम के तहत सरकार गरीब परिवारों को 1,003 लाख टन अनाज का वितरण करेगी जिस पर 3.4 लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

अब तक सरकार 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है और अगले 6 महीनों में इस पर 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के अब तक पांच चरण चलाए जा चुके हैं।

अब तक खाद्य मंत्रालय ने कुल 759 लाख टन खाद्यान्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को वितरित किया है। शुरुआत में PMGKAY स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था।