वर्तमान समय में देश के विभिन राज्यों में NIA द्वारा छापेमारी का अभियान जारी है। NIA ने देश के विभिन भागों में PIA की रेड की है।
अभी तक 12 राज्यों में छापेमारी जारी है और साथ ही ED ने भी पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें अभी तक 106 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि संघठन के खिलाफ इतने बड़े पैमाने पर एक्शन आतंकियों को धन मुहैया करने और उनको ट्रेनिंग की व्यवस्था करने व लोगों को प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए किया गया है।
पीएफआई को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के नाम से जाना जाता है और यह एक इस्लामिन चरमपंथी संगठन है।
पीएफआई देश के अलावा विदेशों में भी सक्रीय है। जिनमे बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, सऊदी अरब, ओमान, तुर्की, कुवैत, बहरीन और मॉरीशस आदि देश शामिल है।