आजकल हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है मनोरंजन की बात करें या ऑनलाइन स्टडी सभी की सुविधा आपको ऑनलाइन मिल जाती है। वनडे एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों ने खान सर का नाम तो सुना ही होगा
खान सर यूट्यूब पर अपने बेबाक अंदाज और पढ़ाने की अलग शैली के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो आपको सोशल मीडिया पर आपको कई ऑनलाइन क्लासेज और कोर्स मिल जाते हैं जिनका लाभ आप घर बैठे ले सकते हैं
उत्तर -प्रदेश के गोरखपुर में जन्में खान सर का असली नाम (khan sir real name) फैसल खान (Faizal Khan) है। वह बच्चों के बीच खान सर के नाम से जाने जाते हैं।
मूल रूप से यूपी के रहने वाले फैसल खान अपनी पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। खान सर का जन्म गोरखपुर (उत्तर -प्रदेश) के एक मिडिल क्लास फैमिली में 1993 को हुआ था।
वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ बिहार के पटना जिले में निवास कर रहे हैं और एक कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। पटना खान सर पेशे से एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से काफी पैसा कमा रहे हैं। इनकी आय का साधन Khan GS Research Center और इनका यूट्यूब चैनल है। इन्हें यूट्यूब से ही प्रसिद्धि हासिल हुई।
खान सर का वास्तविक नाम हर कोई नहीं जनता इनका असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। वह अपने शिक्षण शैली से आज अच्छा खसा कमा रहे हैं।
पटना के खान सर की मासिक आय 15 से 20 लाख रुपए है कई बार तो वह इससे भी अधिक कमा लेते हैं। इनकी कुल संपत्ति नेट वर्थ (Net worth) लगभग 5 करोड़ रुपए है।
खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम (Khan Sir youtube channel name) Khan GS Research Centre है। इनके इस चैनल में 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
खान सर की इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna_ नाम से है। इनके इंस्टाग्राम पर 447K फॉलोवर्स हैं। इनके फेसबुक पर 296 K फॉलोवर्स हैं।