पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतर लोग बस से सफर करते हैं। प्रतिदिन बस में सफर करने वाले लोगों को बस के बढ़ते किराये की चिंता भी सताती है। सामान्य तौर पर वैसे तो सभी के पास आजकल अपने अपने वाहन हैं
हालाँकि बसों में सफर करने वालों की संख्या अधिक है। भारतीय राजधानी दिल्ली में रोजाना बस से सफर करने वाले लोगों के लिए दिल्ली परिवहन निगम द्वारा Online DTC Bus Pass की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी है
राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिनका सफर रोजाना बसों के माध्यम से होता है उनके लिए बस पास प्राप्त करने के लिए Delhi Transport Corporation यानी डीटीसी द्वारा ऑनलाइन Bus Pass की सुविधा दी गयी है।
इस समय सम्पूर्ण दिल्ली में 39 बस पास केंद्र कम्प्यूटरीकृत और एक पास सेंटर मैनुअल काम कर रहा है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा बस पास कंप्यूटर द्वारा 2 मिनट में जारी किये जायेंगे।
आपको non-concessional bus pass के लिए online apply करने के लिए नीचे दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:- पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर
ऑनलाइन DTC Bus Pass के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –– सबसे पहले आपको दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट dtcpass.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा
दिल्ली के छात्रों को बस पास के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ नीचे दि गयी है। छात्र नए बस पास के लिए एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं
दिल्ली के नागरिक किसी भी प्रकार के बस पास को ऑनलाइन बनवा सकते हैं। सभी प्रकार के पारम्परिक बस पास के साथ -साथ नागरिकों को ई बस पास को ऑनलाइन बनवाया जा सकता है।