भारत में कई ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी आपकी पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक हैं Namita Thapar आज हम Namita Thapar Biography कवर करने वाले हैं।
आप लोगों में से जिन्होंने भी शार्क टैंक इंडिया शो देखा होगा वह भली-भांति नमिता थापर से परिचित होंगे। नमिता थापर एक 45 वर्षीय भारतीय उद्यमी हैं
Emcure pharmaceuticals की executive director हैं। Emcure pharmaceuticals भारतीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है।
Emcure pharmaceuticals की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे ,महाराष्ट्र में हुआ था।
नमिता थापर के पिता (Namita Thapar’s father name) सतीश मेहता Emcure pharmaceuticals के संस्थापक हैं। इनकी माता का नाम (Namita Thapar’s mother name) भावना मेहता है।
नमिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे,महाराष्ट्र से ही पूरी की थी और स्कूली शिक्षा के बाद इन्होने महज 21 वर्ष की आयु में अपनी ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
साल 2017 में नमिता थापर जी ने ‘‘INCREDIBLE VENTURES LIMITED” की स्थापना की थी। कम्पनी द्वारा 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों में उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देना है।
नमिता थापर TIE मुंबई बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज की ट्रस्टी भी है। इतना ही नहीं Namita Thapar SHARK TANK INDIA में जज के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
नमिता थापर ने ”द डॉल्फिन एंड द शार्क’ शीर्षकनाम की बुक को लिखा है जोकि अगस्त 2022 में प्रकाशित की गयी थी। इस पुस्तक में नमिता थापर ने अपने जीवन की कुछ घटनाओं को साझा किया है।