देश के जिन भी नागरिकों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य किया है, उन सभी जॉबकार्ड धारकों को मनरेगा के तहत प्रतिदिन कार्य प्रदान किया जाता है।
सरकार द्वारा प्रतिदिन मिलने वाले कार्य पर निर्धारित धनराशि की पेमेंट लिस्ट को सभी राज्यों के नागरिकों के लिए जारी कर दिया गया है।
वह सभी नागरिक जिन्होंने मनरेगा के तहत कार्य किया है, वह योजना के अंतर्गत किये गए कार्य की उपस्थिति और भुगतान राशि की जानकारी मनरेगा पेमेंट लिस्ट में देख सकेंगे।
देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर व बेरोजगार नागरिकों को मनरेगा यानि (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत सरकार वर्ष के 100 रोजगार प्रदान किए जाने की गारंटी प्रदान करती है
जिससे नागरिकों को रोजगार के माध्यम से लाभ पहुँचाया जा सके। इसके लिए सरकार देश के सभी आवेदकों को जॉबकार्ड प्रदान करवाती है।
जॉब कार्ड के माध्यम से कार्डधारकों को प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य के आधार पर निर्धारित धनराशि सीधा उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खातों में ट्रांसफर करवाई जाती है।
योजना के अंतर्गत आवेदकों का पूरा डाटा पोर्टल प्रदान किया गया होता है, जिसके माध्यम से आवेदक नागरिकों के जारी जॉब कार्ड व पेमेंट लिस्ट की जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध की गई होती है।
आवेदक अब बड़ी आसानी से मनरेगा पोर्टल पर इसकी आधिकरिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जारी पेमेंट की सूची पर अपनी पेमेंट की जानकारी देख सकेंगे।