महाराष्ट्र हाऊसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा MHADA Lottery की शुरुआत की गयी है। हाउसिंग स्कीम के तहत राज्य के नागरिकों या मिल वर्कर्स को म्हाडा लॉटरी के माध्यम से आवासीय सुविधा प्रदान होगी।
Maharashtra Housing and Area Development Authority जिसे MHADA नाम से भी जाना जाता है इसके द्वारा निराश्रितों ,जरूरतमंद ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को किफायती दामों पर आवास उपलब्ध होते हैं।
– केवल महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी ही MHADA LOTTERY के लिए आवेदन कर सकेंगे।– यदि आप भी MHADA Lottery में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
– 25000 से 50,000 रुपये तक की मासिक आय वाले नागरिक LIG यानी निम्न आय श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।– मध्य आय समूह (MIG) के अंतर्गत आने वाले राज्य के 50,000 से 75,000 रुपये तक की मासिक
आय (monthly income) वाले आवेदक इस स्कीम के लिए पात्रता रखेंगे।– ऐसे आवेदक जिनकी मासिक आय 75,000 रुपये से अधिक है वह (HIG ) उच्च आय समूह के तहत आवासीय सुविधा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
MHADA(महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के तहत महाराष्ट्र के नागरिकों को उचित दाम में आवास प्रदान किये जाने की घोषणा समय समय पर की जाती है।
Online MHADA Lottery Result देखने के लिए आपको सबसे पहले Maharashtra Housing And Area Development यानी MHADA की official website mhada.gov.in पर विजिट करना होगा।
– जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।– होम पेज पर आपको मेनूबार में Lottery का ऑप्शन मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है।