जॉब कार्ड की आवश्यकता आपको मनरेगा के तहत दिए जाने वाले कार्य हेतु पड़ती है। आपके जॉब कार्ड के नंबर की आवश्यकता कभी भी कहीं भी पड़ सकती है। आप अपने जॉब कार्ड नंबर से मनरेगा के तहत आने वाले

कार्यों सूची और कार्ड होल्डर के नाम और उसका पता ,श्रेणी आदि की जानकारी ले सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को 100 गारंटी प्रदान की जाती है।

आपको नरेगा Job Card Number निकालने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nregastrep.nic.in पर विजिट करना होगा। नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जॉब कार्ड्स उपलब्ध कराये जाते हैं।

देश के ग्रामीण क्षेत्र के वयस्क बेरोजगार वर्ग के सभी पात्र नागरिकों को नरेगा योजना का लाभ दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाले कार्य के लिए पात्र नागरिकों को जॉब कार्ड दिए जाते हैं।

यदि आप अपना जॉब कार्ड नंबर नहीं जानते या किन्हीं कारणों से आपको job card खो गया है ,तो इसके लिए आपको mgnrega Job Card Number की आवश्यकता होगी।

आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के कुछ ही मिनटों में अपना Job Card Number online देख सकते हैं। अपना जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन सर्च करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेपस को फॉलो करना होगा

– सबसे पहले आपको Narega की official website nrega.nic.in पर विजिट करना होगा। – जैसे ही आप नरेगा की वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा