कई प्रजातियों में कुछ ऐसे अजीब और हैरान करने वाले जानवरों के उदाहरण मिलते हैं, जिन्हें देख कर सोचना पड़ जाता है कि आखिर वे हैं क्या आईये जानते हैं ऐसे ही हाइब्रिड जानवरों के बारे में। 

 पिज्ली भालू  पोलर भालू+ग्रिज्ली भालू की  दो प्रजातियों के मेल से बना है। आमतौर पर मां पोलर बियर होती है और पिता ग्रिज्ली भालू. हाइब्रिड की त्वचा हल्के रंग की लेकिन पैर गहरे भूरे रंग के होते हैं। 

 भेड़-बकरी मिक्स आनुवंशिकी के लिहाज से यह दोनों प्रजातियां एक दूसरे से काफी दूर की हैं. प्रकृति में इनके समागम से पैदा हुई संतान ज्यादातर मृत होती है। 

खच्चर आमतौर पर यह मादा घोड़ी और नर गधे की संतान होती है. खच्चर प्रजनन नहीं कर सकते. इनमें घोड़ों से ज्यादा सामर्थ्य और गधों से कम अड़ियलपन होता है और इसी कारण ये इंसानों के खूब काम आते हैं.

जेसेल और जॉर्स जेब्रा और गधे के मेल से बनता है।  जेब्रा और घोड़े का भी संकर बन चुका है. इसे जेब्रा+हॉर्स यानि जॉर्स कहते हैं. जेसेल और जॉर्स भी प्रजनन करने लायक नहीं होते.

टाइशफ्रोश जर्मनी के तालाबों में पाया जाने वाला यह मेंढक असल में एक हाइब्रिड है. यह पानी के छोटे मेंढकों और दलदल में रहने वाले मेंढक के मेल से बना है. यह प्रजाति भी प्रजनन में सक्षम है.

वॉल्फिन व्हेल+डॉल्फन के मिलने से बनता है नया क्रॉस जीव - वॉल्फिन. इस वॉल्फन का नाम है केकाईमालू और यह खास जीव हवाई के सी लाइफ पार्क में पैदा हुआ था.

कामा 1990 के दशक में दुबई में पहले कामा को देखा गया था. यह कैमल+लामा का मिश्रण है. यह कृत्रिम गर्भाधान के जरिए पैदा किया गया था। 

लाइगर लायन+टाइगर मिल कर बनते हैं लाइगर. हालांकि प्रकृति में ऐसा कभी नहीं होता. इनका संकरण करा कर कई चिड़ियाघरों में लाइगर बनाए गए हैं।