Who Is Nupur Sharma: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी से सस्पेंड, जानिए कौन हैं नूपुर शर्मा।

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा ने नूपुर शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

बता दें कि 27 मई को ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट कर दिया था।

बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। इसके बाद नूपुर शर्मा ने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया।

मुस्लिम कट्टरपंथियों की ओर से उन्हें लगातार रेप करने और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि कई शहरों में नूपुर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। 

नूपुर का कहना है कि मुझे डर है कि इस्लामी कट्टरपंथी मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार मोहम्मद जुबैर होगा।

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।