यदि आप भी कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले शो में एंट्री पाने के लिए टिकट प्राप्त करना होगा।

यदि आपकी भी कपिल शर्मा शो में जाने की इच्छा है तो आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको इसके लिया सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में Dhansoo App को डाउनलोड करना होगा।

दरअसल Dhansoo App एक प्रकार की Audience Registration App है जिसकी सहायता से आप खुद को इस एप्लीकेशन में एक Audience के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं।

आपको बता दें की Dhansoo टैलेंट एप्लीकेशन टीवी शो के निर्माताओं को Audience मुहैया कराती है। एप्लीकेशन में आपको स्वयं को पंजीकृत करना होता है

और आप एक ऑडियंस के रूप में Dhansoo Talent App पर register हो जाते हैं। इसके बाद आपके रेजिस्ट्रेशन से जुडी जानकरी टीवी शो के मैनेजमेंट को प्रदान की जाती है।

यहाँ से आप यदि ऑडियंस के रूप में चुने जाते हैं तो आपको इसकी जानकारी टीवी शो के मैनेजमेंट द्वारा अगली कॉल या दूसरे माध्यम से दे दी जाती है।

आपको इसके लिए सबसे पहले instudioaudence@gmail.com पर mail भेजनी होगी। द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आपको मेल बार बार भेजना पड़ता है

आपको इस पत्र में शो में शामिल होने के बारे में बताना है अपनी बेसिक जानकारी भी पत्र में शामिल करें। और अपना ईमेल और मोबाइल नंबर को भी पत्र में जरूर लिखें।

आप The Kapil Sharma Show में जाने के लिए instudioudience@gmail.com पर भी अपना ईमेल भेज सकते हैं। आपके पास शो में जाने का कारण होना चाहिए।