PM मोदी ने जनसमर्थ पोर्टल का किया शुभारंभ, कहा- अब सारी समस्याओं का निदान एक जगह। जानें क्या है जन समर्थ पोर्टल। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल, जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब सारी समस्याओं का निदान एक ही जगह मिल जाएगा।

उन्होंने वित्त मंत्रालय की तारीफ करते हुए कहा कि बीते सालों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कामों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है। 

लोन लेने के लिए आवेदन देने से लेकर उसकी मंजूरी तक, पोर्टल में आवेदन की स्थिति और लोन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची-ये भी देखा जा सकेगा।

जिन योजनाओं को इस पोर्टल से लिंक्ड कर दिया गया है उनपर आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल मंजूरी भी हासिल कर सकते हैं।

अगर आप एलिजिबिल हैं तो ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे और इसके बाद आपको डिजिटल अप्रूवल भी इसी पोर्टल पर आसानी से मिल सकेगा।