Fake Message: फ्री लैपटॉप (Free Laptop) योजना को लेकर लोगों को मैसेज (Message) भेजा जा रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आए हैं तो फिर सावधान हो जाइये , जानिए इस खबर की पूरी सच्चाई। 

इंटरनेट पर कुछ दिनों से एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि सरकार की तरफ से देशभर के छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि लैपटॉप पाने के लिए अपना नंबर गवर्नमेंट-लैपटॉप वेबसाइट पर रजिस्टर करें। इस झांसे में आकर कई लोग अपनी निजी जानकारी भी शेयर कर देते हैं।

मैसेज के साथ एक वेबसाइट लिंक भी दिया गया है, जिसे भरने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन अगर आपको फर्जीवाड़े से बचना है तो इस मैसेज को बिल्कुल इग्नोर करें।

केंद्र सरकार फ्री लैपटॉप जैसी कोई योजना नहीं चला रही है। इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

पिछले कुछ वर्षों में सरकारी योजनाओं की आड़ में कई ठगी के मामले सामने आए हैं। ठगी को अंजाम देने वालों के लिए यह एक आसान तरीका है।

पीआईबी (PIB) ने इस खबर को पूरी तरीके से खारिज किया और कहा कि ये लिंक और वेबसाइट फेक है। दरअसल इस मैसेज के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।