EPFO में बिना नॉमिनी बनाए नहीं देख पाएंगे पासबुक डिटेल्स, परिजन नहीं तो किसे बना सकते हैं नॉमिनी। यहाँ जानें।

EPFO ने सभी ग्राहकों के लिए E-Nomination जरुरी कर दिया है। यदि आपने अभी तक अपना इ-नॉमिनी दर्ज नहीं किया है तो आप अपना पीएफ का बैलेंस भी चेक नहीं कर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खता धारक अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बैठे किसी को भी अपना इ- नॉमिनी बना सकते हैं।

आप बिना इ-नॉमिनेशन के EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बैलेंस चेक कर लेते थे लेकिन अब ऐसा बिकुल भी नहीं है। इसीलिए अब EPFO में इ-नॉमिनेशन करवाना जरुरी हो गया है।

इ-नॉमिनेशन करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 रखी गयी थी। लेकिन अब इसमें नॉमिनेशन करवाने की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है।

आधार नंबर, एड्रेस, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और नॉमिनी के स्कैन की हुई फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी।

नॉमिनी नाबालिग है तो उसके अभिभावक का नाम और पता देना पड़ता है। नॉमिनी के हस्ताक्षर या उसके अंगूठे का निशान देना जरूरी है।