CSD का पूरा नाम Canteen stores department है। पहले अगर आपको CSD से गाडी खरीदनी होती थी तो इसके लिए आपको डेपो या हेडक्वाटर कैंटीन में आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होता था।
इसके बाद 2 से 3 महीने की वेटिंग लिस्ट बनती थी। उसके बाद DD बनाकर पैसे देने के बाद LS आर्डर जनरेट किया जाता था।
लेकिन अब इसकी प्रक्रिया बदल चुकी है। अब आपको सीडीएस कैंटीन जाने की जरुरत नहीं होगी। उचित जानकारी नहीं होने के कारण कई बार आपको परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।
क्या आपको CSD Canteen से बाइक या टू वीलर परचेज करना है ? और यदि आप बाइक या टू वीलर CSD Canteen से खरीदना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते की इसे ख़रीदा कैसे जाये तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
आप कैसे घर बैठे CSD Canteen से कार या बाइक खरीद सकेंगे इसका पूरा प्रोसेस आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा।
आर्मी पर्सन्स के लिए बाइक या टू वीलर परचेज करने के लिए कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट द्वारा csdindia.gov.in की वेबसाइट लांच की गयी है। इस वेबसाइट पर अब आपको ऑनलाइन बाइक या टू वीलर खरीदना आसान हो जायेगा।
अब डिफेन्स पर्सन CSD AFD पोर्टल के लांच हो जाने के बड़ी ही आसान प्रक्रिया से बाइक या कार खरीद सकेंगे। तो चलिए जानते हैं CSD Canteen से बाइक या टू वीलर कैसे परचेज करे? इसके बारे में विस्तार से।