भारत गैस एजेंसी द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑनलाइन गैस बुकिंग सिस्टम को शुरू किया है। अब भारत गैस इस्तेमाल करने वाले लोग गैस भरवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना Bharat Gas Booking करवा सकते हैं
ऑनलाइन माध्यम से जो भी परिवार गैस भरवाना चाहते हैं वे my Bharatgas पोर्टल पर जा कर बुक कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन जैसे- गूगल पे, फ़ोन पे, व्हाट्सप्प से भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार my Bharat gas portal की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग प्रकिया को पूरा कर सकते है।
भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है। पहले के समय में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ग्राहकों को लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था
जिसमे भी बहुत दिनों में सिलेंडर घर पर पहुंचाया जाता था लोगों की सुविधा के लिए इस प्रकिया का डिजिटलीकरण कर दिया गया है।
भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले मेरा भारत पोर्टल पर जाना होगा वहां से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जो ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं वे लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Bharat Gas Booking Online कर सकते हैं।
Bharat Gas Online Booking के लिए सबसे पहले my Bharat gas की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाएँ।