Ayushman Sahakar Yojana: मोदी सरकार ने लॉन्च की 'आयुष्मान सहकार योजना', करोड़ो ग्रामीणों को मिलेंगी ये सुविधाएं।

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत की तर्ज पर ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में और सुधार लाने के लिए 'आयुष्मान सहकार' (Ayushman Sahakar) योजना शुरू करने का ऐलान किया है।

इस योजना के तहत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा (हेल्थकेयर) के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा।

आयुष्मान सहकार योजना के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन भी सहकारी समितियों के उपनियमों में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित गतिविधियों के लिए उचित प्रावधान है, वे NCDC से कर्ज प्राप्त कर सकेंगे।

NCDC की ओर से यह वित्तीय मदद या तो राज्य सरकारों के माध्यम या पात्र सहकारी समितियों को सीधे प्राप्त होगी।

आयुष्मान सहकार योजना Digital Health Mission के तहत कार्य करेगी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी। जिससे की ग्रामीणों में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा।