NEET ,IIT JEE, upsc, GATE ,MBA या Govt job exam की तैयारी कर रहे छात्रों को फिजिक्स वाला अलख पांडेय यूट्यूब चैनल के बारे में तो पता ही होगा।
पीडब्लू यानी फिजिक्स वाला से मशहूर अलख पांडेय को भला कौन नहीं जनता। अलख पांडेय जी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं जो अपने अनोखे अंदाज में फिजिक्स और केमिस्ट्री का कांसेप्ट क्लियर करने के लिए जाने जाते हैं।
alakh pandey जी physics wallah के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं जोकि एक शिक्षक और यूट्यूबर हैं। अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद) उत्तर-प्रदेश में एक साधारण परिवार में हुआ
इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज के बिशप स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई इन्होने बटलर इंजीनियर कॉलेज से मेकैनिकल फील्ड में की थी
लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें इंजीनियरिंग को बीच में छोड़ना पड़ा। अलख जी अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को पूरा नहीं कर पाए। साल 2014 में इन्होने अपना एक यूट्यूब चैनल खोला था
उसी वक्त अलख जी स्कूल में टीचर की जॉब भी कर रहे थे। समय के साथ साथ अलख पांडेय फिजिक्स वाला के यूट्यूब पर प्रशंसकों की संख्या बढ़ने लगी।
अलख जी बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। उन्होंने 6th क्लास में रहते हुए 4 th क्लॉस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया था। फिजिक्स वाला अलख पांडेय जी कई बच्चों को कोचिंग देनी शुरू की।
उनके पढ़ाने का तरीका अनोखा था। धीरे -धीरे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज यूपी से पूरी की थी।
12 th के बाद अलख पांडेय जी ने आगे की शिक्षा कानपूर के हरकोर्ट बटलर इंजीनियर कॉलेज से पूरी की थी। यहाँ से अलख जी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की थी।
साल 2015 में इन्होने बीटेक डिग्री से ड्रॉपआउट लिया और कानपुर में ही किसी इंजीनियरिंग संस्थान में पढ़ाने लगे थे। उन्होंने बच्चों को अपने अनोखे अंदाज में पढाना शुरु किया।