Agriculture Business Ideas

Agriculture Business Ideas

थोड़ी सी लागत में शुरू कर सकते हैं ये 5 कृषि व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई

आइये तो आज जानते हैं ऐसे ही कुछ Agriculture Business Ideas के बारे में

कृषि क्षेत्र से संबंधित कुछ ऐसे रोजगार हैं जिन्हे कोई भी कम लागत में शुरू कर सकता है। इन रोजगार को शुरू करने में कम लागत आती है और इनके शुरू होने के बाद अच्छी कमाई हो जाती है।

5 कृषि व्यवसाय

जैविक खाद उत्पादन 

जैविक खाद उत्पादन 

कम लागत में ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जैविक खाद बनाने के लिए आप को खेतों की सूखी फसल , घास , सूखे पत्ते , गोबर आदि की आवश्यकता होगी। इस तरह से आप जैविक खाद तैयार कर सकते हैं

 यदि आप एलोवेरा का उत्पादन करते हैं तो  इसका बहुत फायदा हो सकता है। आप इसका उत्पादन करके एलोवेरा प्रोडक्ट बनाने वाली बड़ी कंपनियों को कच्चे माल के तौर पर बेच सकते हैं।

एलोवेरा का उत्पादन

फूलों का बिज़नेस

फूलों का बिज़नेस

फूलों की मांग 12 महीनों रहती है। इससे होने वाली सजावट के चलते बाजार में हमेशा इनकी मांग बनी रहती है। कैंडल्स बनाने , गिफ्ट करने और अन्य बहुत सी जगह होता है। ये एक फायदे का बिज़नेस है।

मशरुम उत्पादन

मशरुम उत्पादन

मशरुम का उपयोग आजकल लगभग सभी फंक्शन्स में होता है। लोग इन्हे खाने में बहुत पसंद करते हैं। इस बिज़नेस में आप को कम लागत में बहुत मुनाफा मिल सकता है।

इसके अलावा भी कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिन्हे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं , जैसे की – कृषि केंद्र स्थापित करना , दाल , आटा या चावल मिल स्थापित करना , मछली पालन , वेयर हाउस आदि

ये कुछ कृषि संबंधी रोजगार आइडियाज ऐसे अनेक रोजगार के विकल्प हैं, जिनकी शुरुआत करके लाभ उठाया जा सकता है।