भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मिशन के तौर पर देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य से जुडी सेवाओं और जरुरी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड को शुरू किया गया है।
ABHA Aayushman digital health card में नागरिकों की सारी medical history यानी की उनके स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा विवरण मौजूद रहता है। ABHA Aayushman digital health card के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा
ABHA Aayushman digital health card की सहायता से आप किसी भी hospital या clinic में अपनी medical history को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
ABHA Aayushman digital health card से आपको यह सभी जानकारी जैसे अपने कब -कब किन डॉक्टरो से अपना इलाज कराया है और कौन-कौन सी दवाई ली सभी जानकारी को देख सकेंगे।
डॉक्टर द्वारा इस हेल्थ आईडी कार्ड से आपकी बिमारी को ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा और इसके लिए डॉक्टर द्वारा आपके लिए दवाई लिखी जा सकेगी।
– इमरजेंसी पर आपको इस कार्ड का लाभ यह होगा की आपको पुरानी मेडिकल हिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा– Health ID Card पर आपके सेहत से जुडी सभी जानकारी रहेंगी।
– इमरजेंसी पर आपको इस कार्ड का लाभ यह होगा की आपको पुरानी मेडिकल हिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा– Health ID Card पर आपके सेहत से जुडी सभी जानकारी रहेंगी।
ABHA को मोबाइल एप्लीकेशन ABHA को डाउनलोड कर बनवा सकते हैं या आप नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको ABHA Aayushman digital health card बनवाने के लिए हेल्थ आईडी पोर्टल की official website healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।