इस पोर्टल पर नागरिक अपना User Id Create कर अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ और उनकी सेवाओं के बारे में सिंगल User Id के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे।
मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से आप को अलग अलग पोर्टल पर अपने पासवर्ड को याद रखने जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा।
मेंरी पहचान – राष्ट्रीय एकल साइन-ऑन (एनएसएसओ) पोर्टल है जो उपयोगकर्ता को क्रेडेंशियल द्वारा कई अन्य योजनाओं के पोर्टल ,एप्लीकेशन पर मिल रही सेवाओं का लाभ प्रदान करता है।
यदि आप इस पर अपनी आईडी बना लेते हैं तो आपको कई सरकारी पोर्टल की सेवाओं का लाभ तथा जानकारी इसी पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगा
मेरी पहचान पोर्टल पर id Create करने के लिए सबसे पहले आपको मेरी पहचान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट meripehchaan.gov.in पर विजिट करना होगा।
आपको इस पोर्टल पर सभी केंद्रीय एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर करना होता है
आज हम आपको मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में स्टेप-बाई -स्टेप बताएँगे ताकि आप भी Meri Pehchan Portal National single sign -on का लाभ ले सकें तो चलिए जानते हैं