Uttarakhand Police Constable Bharti 2022: उत्तरराखंड पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 3 जनवरी 2022 से आरम्भ कर दी गई है जिसके तहत भर्ती परीक्षा के आवेदनों के जारी होने का इंतज़ार कर उम्मीदवार अब ऑनलाइन माध्यम से UKSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। उत्तराखंड की जारी पुलिस भर्ती (Uttarakhand Police Constable Bharti) के लिए आपको इसकी किन योग्यताओं को पूरा करना होगा और इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इसकी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के पद पर आई बम्पर भर्ती
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष युवाओं के लिए कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर बम्पर भर्तियाँ जारी की हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर निर्धारित योग्यता (आयु, शैक्षणिक योग्यता) आदि जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह से निशुल्क होंगे, जिस पर युवाओं को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए जारी पदों पर उम्मीदवार 3 जनवरी 2022 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 के बीच आवेदन पूरा कर सकते हैं।

UK पुलिस कांस्टेबल रिक्त पद
यूके पुलिस कॉन्स्टेबल के अंतर्गत जारी की गई निर्धारित कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) – 785 पद
- पुलिस कांस्टेबल PAC/IRB (पुरुष) – 291 पद
- फायरमैन – 445 पद
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की योग्यता
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Uttarakhand Police Constable Bharti) के लिए उम्मीदवारों को इसकी निर्धरित योग्यताओ को पूरा करना होगा जैसे –
- शैक्षणिक योग्यता :- पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- आयु सीमा :- उम्मीदवार में लड़कों के लिए पुलिस भर्ती की आयु 18 से 23 वर्ष और लड़कियों के लिए 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है, इसके अलावा आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी) उम्मीदवारों को 5 वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
यूके पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), लिखित परीक्षा और डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना होगा।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा – इस परीक्षा में उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण जैसे लंबी कूद, बॉल थ्रो, दौड़, चिन अप आदि से में सफल होना होगा, जो पूरे 100 अंकों की होगी, जिसमे सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा – उम्मीदवारों के लिए बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे 2 घंटे की होगी जिसमे पूरे 100 प्रश्न पूछे जाएँगे, इस परीक्षा में हिंदी, उत्तराखंड और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभियार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमे उन्हें माँगे गए सभी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा जिसके बाद भर्ती के लिए उनकी नियुक्ति की जाएगी।
निर्धारित वेतन :- चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21,700 से लेकर 69,100 रूपये तक का भुगतान किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर विजिट करें।
- अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट पर PDF डाउनलोड करके नोटिफिकेशन डिटेल्स चेक करें।
- अब ऑनलाइन पोर्टल पर UKSSSC पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
उत्तराखंड पुलिस में आई बम्पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।