UPSC CDS 1 Exam: जिन भी उम्मीदवारों ने UPSC CDS 1 का आवेदन फॉर्म भरा था और जो भी उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा का इंतजार कर रहे है उन्हें यह सूचित किया जाता है कि UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम) परीक्षा 1 की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है। उम्मीदवार अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। चलिए जानते है इससे जुडी अन्य जानकारियों को।
Table of Contents
इस तारीख तक हो सकती है UPSC CDS 1 Exam परीक्षा
सीडीएस परीक्षा के जारी नोटिफिकेशन में कमीशन ने यह बताया है कि इसमें कुल 341 भर्तियां जारी की गयी है। बात दें UPSC द्वारा सीडीएस 1 की परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 में शुरू की जा चुकी थी और यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 जनवरी 2022 तक चलता रहा। इन परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल महीने में किया जा सकता है उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले अपना आदमित कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बिना एडमिट किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल सेंटर में नहीं बैठने दिया जायेगा।
UPSC सीडीएस परीक्षा 1 2022 : जरुरी तिथियाँ
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख | 22 दिसंबर 2021 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 22 दिसंबर से 11 जनवरी 2022 |
UPSC CDS एग्जाम 1 परीक्षा डेट | 10 अप्रैल 2022 |
एडमिट कार्ड जारी | मार्च 2022 |
UPSC CDS 1 परीक्षा हेतु ये है योग्यता
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी में भर्ती हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- इंडियन नवल एकेडमी में भर्ती हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- एयर फाॅर्स के लिए इंजीनियरिंग डिग्री या फिजिक्स के साथ 12वी पास या ग्रेजुएशन जरुरी।
- ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन हो या कर रहे हो।
ऐसे करें UPSC CDS 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड
जो भी उम्मीदवार परीक्षा में बैठे के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है वह हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको व्हट्स न्यू के दिए गए सेक्शन पर जाना है।
- इसके बाद आपको यहाँ कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जामिनेशन (1) 2022 के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको डाउनलोड के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको इसमें मांगी गयी जानकारियों को भरना होगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
- जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैऔर प्रिंट निकलवा सकते है।
UPSC CDS 1 एग्जाम पैटर्न
बता दें सीडीएस की परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा। परीक्षा में उम्मीदवारों को मैथ्स, जनरल नॉलेज का क्वेश्चन पेपर दिया जायेगा। यह प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश भाषा में उपलब्ध रहेगा। जितने भी सवाल होंगे वह ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इंग्लिश और जनरल नॉलेज के पेपर में कुल 120 क्वेश्चन पूछे जायेंगे और मैथ्स में 100 क्वेश्चन पूछे जायेंगे। इसके साथ ही क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी यानी कि एक गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जायेंगे।
सीडीएस सिलेबस
- इंग्लिश : इंग्लिश की परीक्षा में पार्ट ऑफ़ स्पीच, आर्टिकल्स, टेंस, ग्रामर, गलत की पहचान करना,इंलिश मुहावरे और लोकोक्तियाँ (phrases and proverbs)
- G.K : सामान्य ज्ञान के पेपर में करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, अवार्ड, इम्पोर्टेन्ट पीपल, कॉन्फरेन्सेस, इकॉनमी और साथ ही हिस्ट्री, जियोग्राफी आदि से क्वेश्चन पूछे जायेंगे।
- एलीमेंट्री मैथ्स : नंबर सिस्टम, प्रॉफिट एंड लोस्स, परसेंटेज, वर्क टाइम, टैप टैंक, ग्रेटेस्ट फेक्टर, लौ फेक्टर, शेयर, बोट, रिवर, ट्रैन, टाइम डिस्टेंस, सिंपल इंटरेस्ट, कंपाउंड इंटरस्ट, डेसीमल नंबर।
- एलीमेंट्री नंबर थ्योरी : लॉ ऑफ़ डिविसिबिलिटी, लीस्ट एंड ग्रेटेस्ट कॉमन फैक्टर, प्राइम नंबर, लोगरिथ्म्स, यूज़ ऑफ़ लोगरिथ्म्स, टेबल ऑफ़ लोगरिथ्म्स, कम्पोजिट प्राइम नंबर।
- अलजेब्रा : सिंपल फैक्टर, रिमाइंडर थेओरम, HCF, LCM, थ्योरी ऑफ़ पोलीनोमिकल्स, क्वाड्रटिक एक्वेशन,एनालायसिस एंड ग्राफ़िक सोलूशन्स
- ट्रिगोनोमेट्री : हाइट एंड डिस्टेंस, यूज़ ऑफ़ ट्रिगोनोमेट्री टेबल्स, वैल्यू ऑफ़ स्पाइन, कॉश, टेन (TAN) ETC
- जोमेट्री : लाइन्स एंड एंगल्स, प्लेन फिगर्स, साइड्स एंड एंगल्स ऑफ़ ट्रायंगल, सिमिलर ट्रायंगल, कोन्फ़्लुएन्स ऑफ़ मीडियन एंड एलटीटुडेस, सिमिलरटीज ऑफ़ ट्रायंगल, प्रॉपर्टीज ऑफ़ एंगल्स एट अ पॉइंट, पैरलल लाइन्स, स्क्वायर।
- मेंसुरेशन : एरिया ऑफ़ स्क्वायर, पैरलीलोग्राम, रेक्टेंगल, ट्रायंगल, सर्किल, सरफेस एरिया एंड वॉल्यूम ऑफ़ क्युबॉइड्स, एरिया ऑफ़ फिगर, लेटरल सरफेस एरिया, सरफेस एरिया ऑफ़ कोन्स एंड सिलिंडर्स, एरिया ऑफ़ स्फीयर।
- स्टेटिस्टिक्स : कलेक्शन एंड टेबुलेशन, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, बार चार्ट्स, फ्रीक्वेंसी, पोलीगन्स आदि।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।