UP School Holiday List 2024: में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें कब बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मिलने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी की गयी UP School Holiday List के माध्यम से ये जानकारी दी है कब कब स्कूलों में अवकाश होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु गरीब बच्चों के लिए RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन को कराने की सुविधा प्रदान कर रही है। जाने इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियों की सूची
UP School Holiday List

2023 में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी

UPMSP द्वारा सत्र 2023 के लिए सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए अवकाश हेतु शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। जिसमें अगले शिक्षण सत्र में होने वाले अवकाशों का विवरण होगा।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद् स्कूलों के लिए ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस के अतिरिक्त बुनियादी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीएस स्कूल में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन सत्र के समय के बारे में भी घोषणा की है। जिसके अनुसार शीतकाल में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और ग्रीष्मकाल में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

जानें 2023 में कब बंद रहेंगे स्कूल

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में होने वाली सभी छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पूरे वर्ष में से 229 दिन विधिवत कक्षाएं चलेंगी और कुल 120 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 40 दिनों का समर वैकेशन रहेगा। जो कि 21 मई से लेकर 30 जून तक चलेगा और सर्दियों में कुल 15 दिन का अवकाश रहेगा। जो 31 दिसंबर 2023 से लेकर 14 जनवरी 2024 तक रहेगा।

Holiday List of Uttar Pradesh for the year 2023

DateEventDay
26 जनवरी गणतंत्र दिवसगुरूवार
5 फरवरी मो. हजरत अली जन्मदिवसरविवार
18 फरवरी महाशिवरात्रिशनिवार
7 मार्चहोलिका दहनमंगलवार
8 मार्चहोलीबुद्धवार
30 मार्चराम नवमीगुरूवार
04 अप्रैलमहावीर जयंतीमंगलवार
07 अप्रैलगुड फ्राइडेशुक्रवार
14 अप्रैलडॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवसशुक्रवार
22 अप्रैलईद उल फितरशनिवार
05 मईबुद्ध पूर्णिमाशुक्रवार
29 जूनबकरीदगुरूवार
29 जुलाईमोहर्रमशनिवार
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसमंगलवार
31 अगस्तरक्षाबंधनगुरूवार
07 सितम्बरजन्माष्टमीगुरूवार
28 सितम्बरबारावफातगुरूवार
02 अक्टूबरगांधी जयंतीसोमवार
23 अक्टूबरमहानवमीसोमवार
24 अक्टूबरविजयादशमीमंगलवार
12 नवंबरदीपावलीरविवार
13 नवंबरगोवर्धन पूजासोमवार
15 नवंबरभैया दूज / चित्रगुप्त जयंतीबुद्धवार
27 नवंबरगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमासोमवार
25 दिसंबरक्रिसमससोमवार

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment