यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने घर या सरकारी संस्थानों में नए बिजली कनेक्शन चाहते हैं तो आप इसके लिए Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ ले सकते हैं। आज के लेख में हम आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023 के बारे में जानकारी देंगे। प्रदेश के नागरिकों को अपने नए बिजली कनेक्शन के लिए uppcl की ऑफिसियल वेबसाइट @upenergy.in पर जाना होगा। नीचे आर्टिकल में हमारे द्वारा आसान स्टेप्स में UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Online Apply का प्रोसेस दिया गया है।
यदि आप भी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें। jhatpat electricity connection scheme में ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या-क्या जरूरी है और कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकते हैं इन सबके बारे में आप आर्टिकल में जान सकेंगे। तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से आप भी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Table of Contents
झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?
उत्तर -प्रदेश राज्य के नागरिकों को नए बिजली कनेक्शन को उपलब्ध कराने के लिए उत्तर -प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा झटपट योजना को शुरू किया गया है। UP सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिकों को नए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु 7 मार्च 2019 को Jhatpat Bijli Connection Yojana को शुरू किया गया था।
आवेदक अपना new Electricity connection लेने के लिए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर Jhatpat Connection portal की सहायता से ले सकते हैं। अब राज्य के नागरिकों को नए बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत् कार्यालय नहीं जाना होगा वह अपने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन Jhatpat Portal पर अपने ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर से पंजीकरण कर झटपट बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे।
रोज क्विज खेले और इनाम जीतें
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana 2023
आर्टिकल का नाम | UP Jhatpat Bijli Connection Yojana |
सम्बंधित राज्य | उत्तर-प्रदेश |
योजना की शुरुआत | 7 मार्च 2019 |
योजना से सम्बंधित | उत्तर -प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) |
लाभार्थी | यूपी राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | बिजली कनेक्शन की सुविधा को नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाना |
UPPCL ऑफिसियल वेबसाइट | upenergy.in |
नए बिजली कनेक्शन हेतु हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
साल | 2023 |
यूपी आरटीओ कोड लिस्ट (UP RTO Code List)
Uttar pradesh Jhatpat Bijli Connection का उद्देश्य
- यूपीपीसीएल झटपट बिजली कनेक्शन स्कीम का उद्देश्य राज्य सरकार का ऐसे सभी गरीब नागरिकों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है। जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं।
- राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन यह सुविधा Jhatpat Portal पर दी जा रही है ताकि नागरिकों को new Bijli Connection के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। वह ऑनलाइन ही अपना Electricity connection ले सकेंगे।
- राज्य के नागरिकों का कीमती समय और अनावश्यक खर्चा बचेगा।
- Jhatpat योजना के तहत पात्र नागरिक घर बैठे ही Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए online apply कर सकते हैं। इसके बाद ही आवेदकों को योजना के माध्यम से नए विद्युत् कलेक्शन की सुविधा मिलेगी।
- नागरिकों को कम शुल्क पर Electricity connection उपलब्ध करना।
- सभी गरीब परिवार की बिजली की जरूरत को पूरा करना।
- Jhatpat Bijli Connection portal के माध्यम से बिजली मीटर स्थापना के लिए अपनी सुविधानुसार कोई भी 3 तिथियों को प्रदान कर सकते हैं।
- उत्तर-प्रदेश राज्य की Jhatpat Bijli Connection scheme के तहत 1 किलोवाट के कनेक्शन के लिए बीपीएल और गैर बीपीएल परिवार के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
Benefits of UP Jatpat Bijli Yojana (झटपट बिजली योजना के फायदे)
नागरिकों को झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए योजना के तहत सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होता है। इसके बाद ही वह Jatpat Bijli scheme का लाभ ले सकेंगे। इस स्कीम में राज्य के पात्र नागरिकों को निन्मलिखित लाभ मिलते हैं –
- uppcl की झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ राज्य के सभी गरीब ले सकेंगे।
- योजना में बीपीएल परिवार के अतिरिक्त गैर बीपीएल परिवार को भी ऑनलाइन आवेदन पर बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
- नागरिक घर बैठे कुछ ही मिनटों में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- UP Jatpat Bijli scheme में यदि आप नए इलेक्ट्रसिटी कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो आपके आवेदन के 10 दिनों के भीतर आपको बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जाती है।
- राज्य के गरीब परिवार इस योजना के अंतर्गत 100 रुपए के शुल्क का भुगतान पर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट के नए Electricity connection हेतु apply कर सकते हैं।
- झटपट यूपी बिजली पोर्टल पर आवेदक केवल घरेलू उपयोग के लिए 1 किलोवाट से 500 किलोवाट के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- किसी सरकारी संस्थान /अस्थायी उद्देश्य के लिए आपको 1 किलोवाट से 49 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की सुविधा jhatpat portal पर दी गयी है।
- अब नागरिकों को नए बिजली कनेक्शन के लिए बेवजह सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।
- अब तक इस स्कीम का लाभ राज्य के लाखों लोगों द्वारा लिया जा चुका है।
इसे भी जानें – उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल कैसे इस्तेमाल करे
यूपीपीसीएल झटपट बिजली योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Jhatpat Bijli Connection scheme)
नागरिकों को उत्तर -प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) @upenergy.in पर Jhatpat Bijli scheme पोर्टल पर अप्लाई करने से पूर्व नीचे दी गयी पात्रता को जान लेना चाहिए –
- Jhatpat Bijli Connection scheme में उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन के लिए पात्र माने जायेंगे।
- राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने अभी तक किसी भी प्रकार का बिजली कनेक्शन नहीं लिया हुआ है वह सभी इस स्कीम में आवेदन के लिए पात्र होंगें।
- बीपीएल और एपीएल श्रेणी के परिवार Jhatpat Electricity Connection scheme के लिए पात्र (Eligible) होगें।
- उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन योजना झटपट के अंतर्गत आप एक ही कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Important documents for uppcl new jhatpat connection
यदि आप भी झटपट बिजली स्कीम के लिए पात्र हैं और आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको यूपी नए बिजली कनेक्शन के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों (documents) को अपलोड करना होगा –
आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड/ डीएल/ पेन कार्ड / राशन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड कोई भी एक ) |
निवास प्रमाण पत्र |
आवेदक का मतदाता पहचान पत्र |
पासपोर्ट साइज फोटो |
कार्यपूर्ति का प्रमाणपत्र B and L form (इलेक्ट्रिकल फिटिंग सर्टिफिकेट) |
घरेलु कनेक्शन के लिए B and L form के स्थान पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र |
भवन कब्ज़ा प्रमाण पत्र (किरायानामा/ गृह कर रसीद / भवन की रजिस्ट्री/ भवन आवंटन पत्र) (*किरायानामा के साथ अनापत्ति /क्षतिपूर्ति बांध पत्र आवश्यक है।) |
मोबाइल नंबर |
बीपीएल परिवार बीपीएल कार्ड अपलोड करें |
यह भी जानें – UP Bijli Bill Mafi Registration
New Electricity Connection type (Jhatpat Connection) में श्रेणी अनुसार मिलने वाले बिजली कनेक्शन
Type of Electrical Connection विद्युत संयोजन का प्रकार | Minimum Load (in KW) न्यूनतम लोड (किलोवाट) | Maximum Load (in KW) अधिकतम लोड (किलोवाट) |
Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक) | 01 | 01 |
Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल) | 01 | 500 |
Commercial व्यावसायिक | 01 | 20 |
Industrial औद्योगिक | 01 | 20 |
Private Institutional निजी संस्थागत | 01 | 20 |
Temporary अस्थायी | 01 | 20 |
Electric Vehicle Charging इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग | 01 | 20 |
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Online Apply @upenergy.in (झटपट कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन)
नए कनेक्शन को लगवाने के लिए यदि आप पात्र हैं तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से Jhatpat Electricity Connection scheme के लिए online आवेदन कर सकते हैं –
- स्टेप:1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में उत्तर -प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की official website वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- home page पर नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने हेतु आपको Consumer Corner के सेक्शन में जाना है।
- उपभोक्ता कार्नर के सेक्शन आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की ओर मिल जायेगा।
- Consumer Corner के सेक्शन में आपको कई सारे सेक्शन और ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। आपको यहाँ से connection services के सेक्शन में जाना है।
- कनेक्शन सर्विसेज में आपको नीचे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं यहाँ से आपको Apply For New Electricity Connection (Jhatpat Connection) के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप :2- स्वयं को रजिस्टर करें
- जैसे ही आप Apply For New Electricity Connection पर क्लिक कर लेंगे आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप स्क्रीन आती है जहाँ पर jhatpat पोर्टल पर मिलने वाले सुविधाओं को जान सकते हैं।
- यहाँ से जानकारी ले लेने के बाद ऐ की प्रक्रिया के लिए इस पेज में नीचे दिए close /बंद करें के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब नया विंडो खुलेगा जो इस प्रकार होगा –
- यहाँ आपको jhatpat connection में नए विद्युत संयोजन (new electrical connections) हेतु आवेदन के लिए for new Registration Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक कर लेंगे आपकी स्क्रीन पर Registration /पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा।
- यहाँ आपको निम्नलिखित जानकारियों को भरना है –
- अपना नाम (applicants name)
- जन्मतिथि (date of birth)
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- कैप्चा कोड
- अंत में आपको Registration /पंजीकरण करें पके बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है। अपना लॉगिन आईडी /पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भरकर login पर क्लीक करें।
स्टेप :3 -आवेदन फॉर्म भरें
- लॉगिन के बाद आपको Jhatpat Bijli Connection Yojana के आवेदन पत्र में पूछे गए विवरणों को भरना है आपको यहाँ अपना नाम ,पता आदि भरना है और अपनी फोटो और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- सभी प्रक्रिया के बाद आपको प्रक्रिया शुल्क को ऑनलाइन अपने डेबिट / क्रेडिट/नेट बैंकिंग या वॉलेट से जमा करना है।
- अब आपको साइट निरिक्षण के लिए 3 तिथियों का चयन करना है। विभाग के कर्मचारी आवेदनकर्ता की दी गयी तारीखों में साइट का निरिक्षण करेंगे।
- आवेदक तिथि की सुचना पोर्टल या मोबाइल पर देख सकते हैं।
- आपके द्वारा दी गयी तिथि पर Jhatpat Bijli Connection scheme के तहत नया बिजली कनेक्शन स्तापित कर दिए जायेगा।
इसे भी देखें – UP EWS Certificate Online Apply
झटपट बिजली कनेक्शन पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ
आपको Jhatpat electricity Connection Portal पर निन्मलिखित सुविधएं (Facilities available on Jhatpat Bijli Connection Portal) मिलती हैं –
- आप उत्तर-प्रदेश में मिनिमम 1 किलोवाट से अधिकतम 1000 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन (electricity Connection) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप झटपट पोर्टल पर नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं आप uppcl Jhatpat portal पर नए विद्युत कनेक्शन के लगवाने/स्थापित करने के लिए अपनी सुविधानुसार तिथि का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं।
- आप आवेदन की स्थिति (application status) को आसानी से ऑनलाइन जान सकेंगे और SMS alerts की भी सुविधा आपको इसमें मिलती है।
UPPCL Jhatpat Bijli Connection Yojana से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
आप झटपट कनेक्शन की स्थिति (Jhatpat Bijli Connection application status) को uppcl की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर जांच सकते हैं। साथ ही साथ आपको झटपट बिजली कनेक्शन की आवेदन स्थिति जानने के लिए एसएमएस भी प्राप्त होता है।
up jhatpat yojana 2023 से राज्य के नागरिकों को घरेलु उद्देश्य के लिए 1 किलोवाट से 500 किलोवाट ,सरकारी संस्था या अस्थायी उदेश्यों के लिए 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक का नया बिजली कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है।
1 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए jhatpat yojana में BPL परिवार सहित गैर BPL परिवार दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। बीपीएल और एपीएल परिवार दोनों ही 1 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए पात्र हैं।
@upenergy.in पर आप UP Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट upenergy.in है।