UP Free Sochalay Yojana: यूपी फ़्री शौचालय की नई लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

उत्तर प्रदेश फ्री शौचालय की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश राज्य के जिन लोगो ने फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन किया था वे जारी की गयी UP Free Sochalay Yojana लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। लाभार्थी सूची में जिन लोगो का नाम होगा केवल उन्हीं लोगो को योजना का लाभ मिलेगा। कैसे आप फ्री शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गयी जानकारी पूरी पढ़ें।

UP Free Sochalay Yojana: यूपी फ़्री शौचालय की नई लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम
UP Free Sochalay Yojana: यूपी फ़्री शौचालय की नई लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

क्या है UP Free Sochalay Yojana ?

यूपी राज्य सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को फ्री शौचालय की सुविधा दी जा रही है। यूपी मुफ्त शौचालय योजना के तहत ग्रामीण लोगो को सरकार मुफ्त में शौचालय बनाकर दे रही है। योजना के माध्यम से सरकार प्रति परिवार के लिए 12000 रूपये दे रही है। इस योजना का लाभ राज्य के ऐसे परिवार उठा सकते है जिनके घर में शौचालय नहीं है या जो शौचालय बनवाने में समर्थ है। UP Free Sochalay Yojana apply process पूरा होने के बाद योजना की लिस्ट जारी की जाती है। जिन लोगो का नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है केवल उन्हीं लोगो को योजना का लाभ दिया जाता है।

इसे भी जानें – उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता

Key Highlights of up Free Sochalay scheme

योजना का नामयूपी फ़्री शौचालय योजना
सम्बंधित राज्यउत्तर-प्रदेश राज्य सरकार
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार लाना शौचालय निर्माण में गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करना
लाभार्थीउत्तर- प्रदेश राज्य के गरीब नागरिक
योजना में आवेदन का माध्यमऑफलाइन
यूपी फ़्री शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देखने -का माध्यमऑनलाइन
up Free Sochalay scheme official websiteअभी जारी नहीं की गयी है
स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी जानें- उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल: ऑनलाइन पंजीकरण

कौन होंगे योजना के लाभार्थी

जिन लोगो ने उत्तर प्रदेश फ्री शौचालय योजना (Uttar Pradesh Free Sochalay Yojana) के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरकर योजना के लिए आवेदन किया है और उसके बाद योजना की लिस्ट में जिन परिवारों का नाम दर्ज होगा केवल राज्य के उन्हीं परिवारों को योजना का लाभार्थी माना जायेगा और योजना के तहत लाभार्थी परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये दिए जाते है। इसी प्रकार जिन लोगो का नाम नई लिस्ट में होगा केवल उन्ही योजना को फ्री शौचालय बनवाने का लाभ मिलेगा।

Free toilet scheme up registration के लिए जरुरी दस्तावेज

  • ईमेल आईडी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट फोटो

उत्तर -प्रदेश मुफ्त शौचालय निर्माण योजना आवेदन प्रक्रिया

  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु 12000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस वित्त सहायता में केंद्र सरकार 9000 और राज्य सरकार 3000 रुपए प्रदान करेंगी।
  • ऐसे व्यक्ति जो उत्तर -प्रदेश मुफ्त शौचालय निर्माण योजना के तहत अपने घर में शौचालय निर्माण करवाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए ग्राम पंचायत एजेंसी की सहायता या ग्राम पंचायत की सहायता लेनी होगी।
  • ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय के लिए दो किस्तों में नगद का भुगतान किया जायेगा। शौचालय निर्माण के लिए पहली क़िस्त शौचालय के निर्माण से पहले दी जाएगी जबकि दूसरी क़िस्त शौचालय के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद दी जाएगी।
  • आप UP Free Sochalay Yojana के लिए application form को ग्राम पंचायत या स्वास्थ्य समिति से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस फॉर्म को सही से भरें और इसे ग्राम प्रधान या पंचायत समिति के पास जमा करा दें।

यह भी जानें – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP शौचालय ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ( up Free Latrine online registration)

यदि आपने अभी तक फ्री शौचालय योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो आप नीचे दी गयी विधि से up Free Latrine online registration को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रोसेस को पूरा करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Free Sauchalay Online Registration Uttar Pradesh के लिए भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharaturban.gov.in करना होगा।
  • अब आपको इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा इसके लिए आपको new applicant पर क्लिक करना होगा।
  • ihhl application up
  • अब आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर,राज्य,ईमेल आईडी,आईडी टाइप,आईडी नंबर आदि को भरना है और इसके बाद नीचे दिए register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • पंजीकरण के बाद होम पेज पर एकरा लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें। अपना लॉगिन आईडी,पासवर्ड, कैप्चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको UP Sauchalay Online Registration Application Form में मांगी गयी जानकारियों को भरना है। और अंत में अप्लाई बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका UP Free Sochalay Yojana registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे देखें यूपी फ्री शौचालय योजना सूची में अपना नाम

वे इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी फ्री शौचालय योजना (UP Free Sochalay Yojana) की नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है वे नीचे दी गयी विधि से ऑनलाइन अपना नाम यूपी फ्री शौचालय योजना लिस्ट में देख सकते हैं, इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा यहाँ आपको reports का सेक्शन मिलेगा।
  • आपको रिपोर्ट सेक्शन से अब आपको नए पेज पर आपको रिपोर्ट के सेक्शन में [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered के लिंक पर क्लिक करना है। up swachbharat mission
  • अब नए पेज पर आपको अपने राज्य, जिला और ब्लॉक का चयन करना है।
  • अपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक को चुन लेने के बाद आपको नीचे दिए View Report के बटन पर क्लिक करें। up shochalaya yojana
  • जैसे ही आप व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके ब्लॉक की पूरी रिपोर्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ से आपके ब्लॉक में पड़ने वाले सभी गाँवों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अपने गांव के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके गांव का नाम फॅमिली आईडी,बेनिफिशरी नाम ,श्रेणी आदि देखने को मिल जायेगा।
  • इस लिस्ट में आपको फ्री शौचालय योजना हेतु कितना पैसा केंद्र ,राज्य सरकार द्वारा दिया गया है यह सभी जानकारी भी देखने को मिल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप यूपी फ्री शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

यह भी जाने उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू

UP Free Sochalay Yojana से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

यूपी फ़्री शौचालय हेतु कितने रुपए दिए जाते है ?

UP free toilet के लिए सरकार द्वारा 12000 रुपए की सहायता दी दी।

हम स्वच्छ भारत मिशन के तहत फ्री शौचालय निर्माण योजना उत्तर-प्रदेश आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

इसके लिए आप अपने ग्राम पंचायत के ग्राम मुखिया या प्रधान के पास जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।

शौचालय निर्माण बनवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

आप फ्री शौचालय निर्माण के लिए swachhbharatmission.gov.in/ पर विजिट करें। यहाँ से आपको होम पेज पर सिटीजन कार्नर पर क्लिक करना है यहाँ से आपको application form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आगे के लिया अपना पंजीकरण कर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी है। लॉगिन के बाद आपको NEW Application पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जरुरी दस्तावेज अपलोड करें और अंत में अप्लाई पर क्लिक कर दें। आपको अप्प्लिकतिओन नंबर मिल जायेगा अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

swachh bharat mission official website क्या है ?

स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ है।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment