स्फूर्ति योजना 2023: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य

स्फूर्ति योजना 2023: SFURTI (स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल (परम्परागत) इंडस्ट्रीज), यह स्कीम 2005 में लागू की गयी थी इसका मुख्य उद्देश्य समहू बनाना जिससे उद्योग का पुनः विकास करना है। इसे MSME(सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्योग) द्वारा संचालित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए स्फूर्ति योजना की शुरुवात की गयी है इस योजना के तहत गांव में रह रहे लोगो के लिए नए रोजगार पैदा होंगे क्यूंकि यहाँ के लोग आज भी कृषि क्षेत्रों पर ही निर्भर रहती है। योजना के लिए 2.3 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार द्वारा मंजूर की गयी है।

इसे भी पढ़ें :- जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम फॉर्म 2023

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन ने 5 जुलाई 2019 के दिन संसद में अपनी बजट स्पीच देते समय इस योजना का जिक्र करके कहा की इसके अंतर्गत बांस, खादी, शहद, गोंद जैसे उद्योगों के 100 नए समहू(क्लस्टर) बनाया जायेगा, जिसके तहत 50000 हस्त कारीगर जैसे: शिल्पकार, कारीगर आदि को रोजगार प्रदान किया जायेगा। अगर आप भी इसका आवेदन करना चाहते है तो दी गयी आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर जाएँ।

स्फूर्ति योजना 2022: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य

इसके अंतर्गत ट्रेडिशनल उद्योग और ट्रेडिशनल कारीगरों को एक समूह के रूप में लाना है जिससे देश का विकास बढ़ेगा समूह बनने से उनकी मजबूती और बढ़ेगी और लम्बे समय तक उनका व्यापार चल सकेगा। इस योजना के जरिये रोजगार पैदा होगा। इसके माध्यम से यह कारीगरों को व्यापर हेतु अधिक से अधिक फण्ड उपलब्ध करा सकेगी। हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता क्या होगी, योजना हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स, योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला फण्ड, योजना का आवेदन कैसे करें आदि को बताने जा रहे है, जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

स्फूर्ति योजना 2023 क्या है ?

देश में बाद रही बेरोजगारी बढ़ने से सरकार हर तरफ से बेरोजगारी कम करने की कोशिश कर रही है जिससे शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को भी रोजगार प्राप्त हो सके और वह स्वयं से आत्म निर्भर बन सके योजना हेतु 2.3 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार द्वारा मंजूर की गयी है। जिसके तहत सभी उद्योगों का विकास करना इसका लक्ष्य चुना गया है। जिससे पारम्परिक इंडस्ट्रीज में तेजी से काम किया जाये योजना के तहत जितने भी कारीगर जो की उद्योगों में काम कर रहे है उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी उन्हें एक उद्योग से दूसरे उद्योगों में भी भेजा जायेगा जिससे उन्हें बाकी अन्य इंडस्ट्रीज में किये जाने वाले काम भी आ सके इससे उनके मानसिक तथा काम करने की क्षमता और अधिक बढ़ेगी और उन्हें कार्य करने में अधिक रुचि होगी।

SFURTI Yojana Apply 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
योजना नामस्फूर्ति योजना
के द्वाराफाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन
लांचMSME(माइक्रो स्माल मीडियम एंटरप्राइज)
दोबारा शुरुवात5 जुलाई 2019
शुरुवातसाल 2005
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
उदेश्यट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज का पुनः विकास करना
और कारीगरों को रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट लिंकsfurti.msme.gov.in

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य केवल यह है कि वह ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज और उनमे काम कर रहे सभी कारीगरों का विकास कर सके। पारम्परिक उद्योग यानि जो कृषि आधारित है जैसे: खादी उद्योग, बांस उद्योग, शहद उद्योग एवं गोंद उद्योग यह सभी परंपरागत इंडस्ट्रीज है जो की आज के समय में घाटे में जाती जा रही है। इन सभी उद्योग के लिए सरकार फण्ड भी प्रदान करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर आ पाएंगे और बेरोजगारी को कम किया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार इन सभी इंडस्ट्रीज को अपग्रेड और दोबारा से विकास करना चाहती है इसलिए स्फूर्ति योजना को आरम्भ किया गया जिसके माध्यम से फण्ड प्राप्त किया जा सके और इन उद्योगों का विकास किया जा सके, यदि इंडस्ट्रीज का विकास होगा तो इसके साथ देश का भी विकास होगा और बेरोजगारी कम होगी।

SFURTI Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको SFURTI Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताओं के विषय में बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते है –

  • योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा।
  • सभी पारम्परिक उद्योग जैसे: बांस, खादी, शहद, गोंद का अच्छे से विकास करना ही इसका लक्ष्य है।
  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज(उद्योग) पर मजबूती बानी रहेगी।
  • योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों में समहू(क्लस्टर) बनाया जायेगा, इन सभी समहू के कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी इंडस्ट्रीज के साथ साथ कारीगरों का भी विकास हो सके।
  • ग्रामीण क्षेत्रों जो की कृषि क्षेत्रों पर निर्भर है उनका कृषि स्त्रोत और अधिक बढ़ पायेगा।
  • 50000 कारीगर को इस योजना से लाभ मिलेगा उन्हें सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • इसे MSME जो की माइक्रो स्माल मध्यम एंटरप्राइज (वह इंडस्ट्रीज जो बड़ी नहीं होती लेकिन बड़े उद्योगों में सहयोग देते है जैसे उन्हें कच्चा माल देना आदि ) द्वारा लांच किया जाता है।
  • SFURTI योजना की शुरुवात 2005 में की गयी।
  • योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड उद्योगों को पुनः विकास के लिए दिया जायेगा

स्फूर्ति योजना के लिए पात्रता

आवेदकों को SFURTI Yojana का आवेदन करने के पूर्व इसकी पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  1. आवेदन करने के लिए आवेदक देश का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक ट्रेडिशनल(पारम्परिक) इंडस्ट्रीज में काम करने वाला श्रमिक होना चाहिए।

SFURTI Yojana हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

स्फूर्ति योजना का आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। जो की इस प्रकार से है:

आधार कार्डवोटर ID कार्डपैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोड्राइविंग लाइसेंसरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
इनकम सर्टिफिकेटनिवास प्रमाण पत्रबैंक पास बुक
बैंक अकाउंट नंबरबैंक IFSC नंबर

स्फूर्ति योजना में कौन अप्लाई कर सकते है ?

  1. नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन(NGO)
  2. इंस्टीटूशन्स ऑफ़ सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट
  3. सेमि गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स
  4. फील्ड फंक्शनएरीज ऑफ़ स्टेट एंड सेंट्रल गवर्नमेंट
  5. पंचायत राज इंस्टीटूशन्स

SFURTI Yojana के अंतर्गत दिया जाने वाला फण्ड

  • पुराने इंडस्ट्रीज के समहू (हेरिटेज क्लस्टर) जिसमे 1000 से 2500 के कारीगर काम करते है उन्हें स्फूर्ति योजना के तहत 8 करोड़ रुपये तक की फण्ड राशि दी जाती है।
  • मिनी समहू(क्लस्टर) जिसमे 500 कारीगर होते है उन्हें सरकार स्फूर्ति योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये की मदद राशि देती है ताकि वह अपने उद्योगों का विकास का सके।
  • प्रमुख समहू जिसमे 500 से 1000 कारीगर काम करते है उन्हें योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये का फण्ड प्रदान किया जाता है।

SFURTI स्कीम के लाभार्थी

इस योजना से अंतर्गत लाभ लेने वाले इस प्रकार से है:

समहू विशिष्ट निजी क्षेत्रकारीगरराज्यों और केंद्र सरकारों के फील्ड ऑफिसर
शिल्पकार संघसहकारी संघगैर सरकारी संगठन
पंचायती राज संस्थानस्वयं सहायता समहूकच्चे माल प्रदाता
संस्थागत विकास सेवा प्रदाताउद्यमीकेंद्र, राज्य के अर्ध सरकारी संस्थान
मशीनरी निर्माताकॉर्पोरेट एंड कोपरटेस रेस्पॉनिसिबिलिटी फाउंडेशननिजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
इंडस्ट्रीज नेटवर्कदेश के श्रमिकउधम संघ

स्फूर्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है और इसका आवेदन करना चाहते है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्फूर्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके समाने पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें। SFURTI-Yojana-registration
  • नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे को ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद आप फॉर्म में पूछे गए डाक्यूमेंट्स की कॉपी को उपलोड या स्कैन करें।
  • सभी जानकारी को एक बार दोबारा देख ले यदि कोई गलती होगी तो आप उसका सुधार कर ले।
  • अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?

  1. उम्मीदवार स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  3. होम पेज पर मेन्यू में आपको Sign up का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
sfurti-yojana-online-registration
  1. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Agency Type सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा सेलेक्ट करें।
  2. उसके बाद आपको Organization Category सेलेक्ट करनी होगी।
  3. इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा।
  4. आपको फॉर्म में पूछी सगयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. उसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया वेरिफिकेशन कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

स्फूर्ति योजना क्या है?

स्फूर्ति योजना के तहत सभी उद्योगों का विकास करना इसका लक्ष्य चुना गया है। जिससे पारम्परिक इंडस्ट्रीज में तेजी से काम किया जाये योजना के तहत जितने भी कारीगर जो की उद्योगों में काम कर रहे है उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और इस योजना के अंतर्गत सरकार उद्योगों का पुनः विकास करने के लिए फण्ड प्रदान करती है।

SFURTI Yojana की शुरुवात कब हुई?

SFURTI Yojana की शुरुवात 2005 में लागू की गयी थी, और इसक दोबारा आरम्भ फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन ने 5 जुलाई 2019 के दिन संसद में अपनी बजट घोषणा के वक़्त की।

स्फूर्ति योजना की फुल फॉर्म क्या है?

स्फूर्ति योजना की फुल फॉर्म (स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल(परम्परागत) इंडस्ट्रीज) है।

SFURTI Yojana का उद्देश्य क्या है?

इसका मुख्य उद्देश्य समहू बनाना जिससे उद्योग का पुनः विकास करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए स्फूर्ति योजना की शुरुवात की गयी है इस योजना के तहत गांव में रह रहे लोगो के लिए नए रोजगार पैदा होंगे इसके माध्यम से फण्ड प्राप्त किया जा सकेगा और इन उद्योगों का विकास किया जा सकेगा।

SFURTI Yojana का लाभ किनको प्राप्त होगा ?

योजना का लाभ देश के श्रमिक, कारीगरों,और अन्य संस्थानों जैसे NGO आदि को प्राप्त होंगे हमने अपने आर्टिकल में इसे बता दिया है। आप आर्टिकल को पढ़े।

SFURTI योजना के अंतर्गत पारम्परिक उद्योगों को लगभग कितने रुपये तक का फण्ड प्रदान किया जायेगा?

योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड उद्योगों को पुनः विकास के लिए दिया जायेगा जो अलग अलग समहू के अनुसार जैसे: हेरिटेज क्लस्टर जिसमे 1000 से 2500 के कारीगर काम करते है उन्हें स्फूर्ति योजना के तहत 8 करोड़ रुपये, मिनी समहू(क्लस्टर) जिसमे 500 कारीगर होते है उन्हें सरकार स्फूर्ति योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये, प्रमुख समहू जिसमे 500 से 1000 कारीगर काम करते है उन्हें योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये प्रदान करेगी

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या होंगे?

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार से है: आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र जैसे: वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक पास बुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होने चाहिए।

स्फूर्ति योजना के अंदर किन उद्योगों के पुनः विकास हेतु अधिक महत्व दिया गया है?

स्फूर्ति योजना के अंदर पारम्परिक उद्योग जैसे: बांस, खादी, शहद, गोंद के पुनः विकास हेतु अधिक महत्व दिया गया है

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पात्रता क्या होगी?

आवेदन करने के लिए आवेदक देश का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज में काम करने वाला कारीगर होना चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या कोई भी जानकारी आपको पूछनी होगी तो आप दिए गए नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है या आप दिए गए ईमेल ID पर ईमेल भेज कर सवाल के जवाब पूछ सकते है।

फ़ोन नंबर: 022-26713696
मोबाइल नंबर: 7738115734
ईमेल ID: sfurti@kvic.gov.in, sfurti.kvic@gmail.com
ऑफिस पता: डायरेक्टरेट ऑफ़ स्फूर्ति खादी एंड विलेज कमीशन 3, इरला रोड, Vile parle मुंबई-40056

हमने अपने आर्टिकल में स्फूर्ति योजना 2023 सम्बंधित सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में प्रदान कर दी है यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। और अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सभी प्रश्न के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment